शिकारपुर : शिकारपुर नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, ने कोरोना वायरस को लेकर नगर पालिका परिसर में बांटे 185 मास्क, मास्क प्राप्त करने वाले नगर पालिका कर्मचारी व अन्य लोग खुशी से झूम उठे क्योंकि उन्हें लम्बी लाइफ जीना है कहते हैं जान है तो जहान है इस बात पर मुख्य नजर रखते हुए समस्त लोग मास्क पहनने के लिए हुए तैयार धीरज कुमार शर्मा, ने कहा कि हमें मास्क पहनकर कोरोना जैसी घातक बीमारियों का सामना करना है निडर होकर हमें जीना है हम कोरोना वायरस का शिकार नहीं होना चाहते और हमें अपने क्षेत्र की जनता को जागरूक करना है कि सभी मास्क पहनकर ही अपने घरों से बाहर निकले लेकिन 22 मार्च को हमें अपने घरों से बाहर नहीं निकलना है हर सम्भव भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, के रुकेष्ट को स्वीकार करते हुए अपने घरों में ही रहना है नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, ने अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बच कर रहें और अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें इस मौके पर नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन,सफाई निरीक्षक धीरज कुमार शर्मा, हरी सिंह,काशिम अन्सारी, मोहित मित्तल,आसमौहम्द, आदि मौजूद रहे ।
कोरोना वायरस को लेकर नगर पालिका ईओ ने बांटे मास्क