लाॅकडाउन का पालन करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दरोगा व सिपाही घायल


भीड़ लगने की शिकायत पर दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला,


सीतापुर : कोरोना महामारी को रोकने को लेकर सरकार द्वारा लगातार की जा रही सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं, और मना करने वालों के साथ मारपीट तक करने पर उतारू हैं। ऐसा ही एक मामला सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र से सामने आया है।
हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस चौकी झरेखापुर के ग्राम नेवादा में दुकानदारों ने दुकानें खोल रखी थीं। लाक डाउन का मखौल उड़ाया जा रहा था। एक दिन पूर्व भी मोहन नाम के दुकानदार ने दुकान खोल कर गुटखा पान मसाला आदि प्रतिबन्धित सामग्री का विक्रय किया था जिस पर पुलिस ने दुकानदार से लाक डाउन का पालन करने तथा सरकारी आदेश पर अमल करने को कहा था। लेकिन आज फिर ग्रामीणों से दुकान खोलने व लाक डाउन का मखौल उड़ाए जाने की जानकारी पाकर चौकी प्रभारी निराला तिवारी एक आरक्षी रवि प्रकाश यादव को लेकर शाम करीब चार बजे दुकान बन्द कराने पहुंचे तो वहां पर भीड़ लगी हुई थी। चौकी प्रभारी ने दुकानदार मोहन पुत्र अंगने लाल से लाक डाउन का पालन करते हुए दुकान बन्द करने व दुकान में रखे गुटखा पान मसाला को न बेंचने को कहा। जिस पर उक्त दुकानदार ने आक्रोशित होकर हल्ला गुल्ला मचाना शुरू कर दिया व किराना दुकानदार मोहन झगड़े पर आमादा हो गया। आरोप है कि तकरार बढ़ने पर मोहन का पुत्र निगम, संदीप, पत्नी मुन्नी देवी सहित पड़ोसी भी आ गए और सभी ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लोहे की राड और लाठी- डण्डों से हमले किए। इस हमले में सिपाही रवि प्रकाश यादव का सिर फट गया। चौकी इंचार्ज निराला तिवारी भी घायल हुए। हंगामें के बीच आरोपी मौके से भाग निकले। हमलावरों में किराना व्यापारी मोहन व उसके दोनों पुत्र निगम,संदीप पत्नी ,मुन्नी देवी व दोनों पुत्रों की पत्नियां,दिवाकर पुत्र निगम,विकास पुत्र कौशल तथा आधा दर्जन अन्य अज्ञात लोग शामिल थे।सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सिपाही को सी एच सी हरगांव पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके से मोहन पुत्र अंगने लाल को गिरफ्तार किया जबकि अन्य भागने में सफल रहे। घटना के सम्बन्ध में चौकी प्रभारी निराला तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है व अभियुक्तों की धर पकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।