लखनऊ का ताज होटल भी हुआ कोरोना का शिकार "डीएम ने होटल बंद करने के दिए निर्देश

लखनऊ कनिका कपूर के "धमाल" का कुअसर



लखनऊ : राजधानी के ताज होटल को जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश दिए हैं। डीएम ने कहा है कि ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बताते चलें कि वालीवुड गायिका कनिका कपूर अपने लखनऊ प्रवास के दौरान ताज होटल भी गईं थीं।
इससे पहले आज दिन में डीएम ने गोमती पार क्षेत्र के कुछ रोडों एवं मोहल्लों में जरुरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ 23 मार्च तक के लिए बंद करने एवं पूरे जिले में लाऊंज, कैफे, बार तथा हेयर सैलून (नाई की दुकानों) को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए थे।