लोग लॉक डाउन के नियमों का नहीं कर रहे पालन क्या पुलिस को पुलिसिया रौब अपनाना पड़ेगा

 पुलिस आते ही भीड़ होती अपने अपने घरों कैद पुलिस जाते ही होता जमघट शुरू



पुलिस की चेकिंग बेअसर नज़र आने लगी जनता कोरोना वायरस को समझ मजाक



बुलन्दशहर : जरगवां लॉकडाउन का असर ग्रामीण जनता पर नहीं पड़ रहा है कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी को ग्रामीण हल्के में ले रहे हैं जबकि बार-बार पुलिस  प्रशासन रेडियो एलाउंस कर चेतावनी दे रहे है कि घर से बाहर न निकले अपने घर पर ही रहे लेकिन ग्रामीण अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं डिबाई तहसील के थाना रामघाट क्षेत्र के ग्राम जरगवां रामघाट धारकपुर बझैड़ा रामपुर चिरौली मोनीपुरा आदि गांव में भ्रमण कर रामघाट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने रेडियो अलाउंस कर घोषणा कर दी गई है कि कोरोना वायरस भयंकर बीमारी से बचने के लिए अपने घर पर ही रहे घर से बाहर नहीं निकले अगर बाहर निकले तो होगी सख्त कार्रवाई लेकिन ग्रामीण जनता अपनी आदत से बाज नहीं आ रही है जब पुलिस गांव में आ जाती है तो ग्रामीण अपने घरों में घुस जाते हैं और पुलिस के जाने के बाद घर से बाहर निकलकर गलियों व सड़क पर निकलकर जमघट लगा देते हैं अगर कोई समाजसेवी उन से मना करें फिर भी नहीं मान रहे हैं यही नहीं बाजार खोलने के लिए प्रशासन ने सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक किराना फल सब्जी की दुकानों को खोलने की छूट दे रखी है लेकिन सामान खरीदने वालों की तो कम भीड़  होती है लेकिन तमाशा देखने वालों की भीड़ अधिक देखने को मिलती है लॉक डाउन के अन्तर्गत रामघाट पुलिस अलीगढ़ बुलन्दशहर की सीमा पर रामघाट तिराहे पर दुपहिया चार पहिया वाहनों को रोककर चेक कर रही है केवल जरूरतमंद वाहन चालकों को निकलने दे रही है लेकिन फिर भी बिना वजह रोड पर बाइक लेकर घूमने वाले ग्रामीण अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं इतनी चेकिंग करने के बाद भी वाहनों को लेकर मार्ग पर घूम रहे हैं जिनके रामघाट पुलिस वाहनों के चालान काट चुकी है।