लॉक डाउन का सख्ती से पालन करा रही शिकारपुर पुलिस

फिर भी घर से बाहर निकलने से नहीं बाज आ रहे लोग पुलिस को आता देखकर एकत्रित लोगों में मच गयी भगदड़



शिकारपुर : पूरे भारत में लॉक डाउन के चलते स्थानीय पुलिस ने गांव-गांव जाकर गाड़ी पर लाउडस्पीकर लगाकर लोगों से लॉक डाउन का पूर्णत: पालन करने की अपील की और साथ ही चेतावनी दी है कि लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसलिए सोशल डिस्टैंस नियम का पालन किया जाए पूरे विश्व भर में एक महामारी बनकर फैल रहे कोरोना वायरस के चलते भारत में भी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल तक पूर्ण भारत को लाॅकडाउन करने करने की घोषणा की थी जिसमें सरकार द्वारा दैनिक आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी वह अन्य जरूरतमंद चीजों पर भी ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है लेकिन फिर भी लोग घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे जिसको लेकर शुक्रवार को शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, ने अपनी टीम के साथ दर्जनों गांव में पुलिस फोर्स के साथ गश्त करके लोगों को घर में रहने की अपील की एवं कई लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा और कहा कि आगे से कानून का उल्लंघन किए जाने पर एफआईआर की जाएगी जब से केन्द्र सरकार ने लाॅकडाउन की घोषणा की है तब से स्थानीय पुलिस मुस्तैदी के साथ 24 घंटे क्षेत्र व नगर में गश्त करके लोगों को जागरूक कर रही है, एवं किसी प्रकार का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही भी कर रही है।