लॉक डाउन को हल्के में ले रही है थाना इंदिरापुरम पुलिस 

 


गाज़ियाबाद : गाजियाबाद  के  इंदिरापुरम  थाने के अंतर्गत रात्रि में  हजारों लोगों की भीड़ सडकों पर देखी गई। पीएम मोदी ने सुबह 11 बजे मन की बात मैं लोगो के संदेश दिया कि इस महामारी को हल्के मैं ना लिया जाए दूसरी तरफ नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है लॉक डाउन का आम जनता उद्देश्य नहीं समझ पा रही है जिसको प्रशासन को भी हल्के से नहीं लेना चाहिए सड़को पर बेपरवाह तरीके से लोगो घरों से बाहर निकल रहे है ये दृश्य शाम के समय की है अपनी जान जोखिम मैं डाल कर लोग सड़कों पे आ रहे है !