मासूम छात्रा के साथ की दरिंदगी शिकायत करने आए परिजनों पर ही बोल दिया पुलिस ने हमला 

 पहासू पुलिस ने पांच दिन बीत जाने के बाद भी नही की कोई कार्यवाही



बुलन्दशहर : एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार छोटे बच्चों को लेकर काफी गम्भीर दिख रही जिसके स्लोगनों में लाखों रुपये पानी की तरहा वहा रही है जिसमे खूब पढ़ो आगे बढ़ो जैसे स्लोगनों को लिखवाया जा रहा है वही उत्तर प्रदेश पुलिस इन मामलों को लेकर कितनी गम्भीर है। इस बात का अंदाजा इस मासूम बच्ची के साथ हुई घटना को लेकर लगाया जा सकता है जिसमे उक्त मासूम बालिका बेखौफ अपने साथ हुई घटना को अपने मुखसे बयान कर रही है जिसमें पुलिस अधिकारी उक्त आदेशो को आयना दिखाते प्रतीत हो रहे है प्राप्त विवरणनुसार जिले के कस्बा पहासू थाना क्षेत्र के एक गांव में द्वंग युवक ने अपने साथियों के साथ कक्षा सात की बारह वर्षीय मासूम छात्रा के साथ की दरिंदगी जिसकी शिकायत करने गये पीडिता के परिजनों पर द्वंग के साथियो ने मिलकर किया हमला जिससे पीड़ित घायल हो गया जिस पर पीड़ित युवक ने पहासू थाने पहुँचकर धर्मेंद्र, अजय, निरोत्तम, गोलू, सुमित आदि उक्त चारो द्वंग युवको के खिलाफ मासूम बच्ची के साथ छेडछाड व मारपीट की लिखित तहरीर  दी थी तथा पहासू के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपनी चोटों का डॉक्टरी मुआयना भी कराया था लेकिन उक्त घटना को बीते हुए पांच दिन हो गए गये है थाना पुलिस ने उक्त दरिंदगी व मारपीट के आरोपियों पर अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नही की गयी है तथा उक्त नामदर्ज गांव में खुलेआम घूम रहे है जिससे पीड़ित परिवार काफी दहशत के साये में जी रहा है‌ जिस पर पीड़ित ने न्याय पाने के लिए पुलिस कप्तान से अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।