बुलन्दशहर : खानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने कस्बे में घूम कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को मॉस्क बांटे साथ ही लोगों से अनावश्यक न घूमने व घरों में ही रहने की अपील की इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने कस्बे में कर्मियों द्वारा की गई साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया और रोजाना कस्बें को सेनिटाइजर करने के भी निर्देश दिए नगर पंचायत अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने बताया कि कोराना वायरस के चलते संपूर्ण भारत को 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने व स्वच्छता का ख्याल रखने व घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की उन्होंने लोगों से अपील की कि आप घर में रहेंगे तो आपके साथ-साथ परिवार व समाज भी स्वस्थ्य रहेगा अत : समाज व परिवार के हित में हर व्यक्ति को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए।
नगर पंचायत अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने बांटे मॉस्क