नवरात्रि को लेकर जिलाधिकारी ने सभ्रांत नागरिकों एवं अधिकारियों के साथ कि बैठक आयोजित


बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने जिला पंचायत के सभागार में नवरात्रि पर्व के सम्बन्ध में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में जनपद के संभ्रान्त नागरिकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में उन्होंने नवरात्रि पर्व पर मन्दिरों के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था, चूना छिड़काव, विद्युत आपूर्ति, पानी की व्यवस्था के साथ ही अन्य सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाया जाये और कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सभी अपना सहयोग दें उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसी भी प्रकार का आयोजन न किया जाये जिसमें भीड़ एकत्रित होती हो उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुटता एवं समझदारी से इस समय को व्यतीत होने में अपना सहयोग दे जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए लोगों से अपील की कि वह अनावश्यक रूप से एकत्रित न होने दें शासन स्तर से भी लोगों से इस सम्बन्ध में अपील की गई है कि वह कम से कम ही बाहर निकलें उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों से परहेज करते हुए अपने घरों में ही पूजा-पाठ एवं नमाज का कार्य किया जाये मन्दिर मस्जिदों में कम से कम संख्या में एकत्रित हों और अपने घरों से ही सभी धार्मिक कार्यो को किया जाये तो यह हमारे एवं अन्य लोगों के लाभकारी होगा जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के बारे में उपस्थित जनों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग इस वायरस से बचाव के लिए विशेष सावधानियां का ध्यान रखें और भीड़भाड वाले स्थलों पर जाने से बचे उन्होंने कहा कि बाहर निकलते समय एक मीटर की दूरी का ध्यान रखें क्योंकि हमें नहीं पता की कौन व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित हो सकता है इसलिए सावधानी रखें इसके लिए अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक किया जाये उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या-क्या सावधानी बरती जाये इसके लिए प्रशासन द्वारा नगर, कस्बों एवं गांवों पोस्टर, पम्पलेट के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रान्ति को फैलने न दें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए जनपद में धारा 144 लागू है यदि कोई कोरोना से संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का अनुपालन नहीं करता है तो उसके विरूद्ध एफआईआर करते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में भेजा जायेगा यदि कोई कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम पर दी जाये जिलाधिकारी ने बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सार्वजनिक शौचालयों में हेण्ड सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाये सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में पोस्टर चस्पा किये जाये उन्होंने मास्क, हेण्ड सेनेटाइजर एवं ग्लब्स को निर्धारित मूल्यों पर ही विक्रय किये जाने के निर्देश दिये यदि किसी के द्वारा जमाखोरी या अधिक मूल्य से बिक्री की जाती है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी सम्बन्धित को दिये उन्होंने कहा कि रैपिड एक्शन टीम भी बनायी जाये जिससे समय आने पर लोगों को रेस्क्यू किया जा सके
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, ने जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व को शान्तिपूर्वक मनाया जाये और किसी भी प्रकार की शोभा यात्रा या आयोजन करने से परहेज किया जाये उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए वर्तमान समय में कम से कम संख्या में लोग एकत्रित हों उन्होंने कहा कि मन ही मन्दिर है, घर ही मस्जिद है कि आस्था से अपने-अपने धार्मिक कार्यो को पूरा करें। उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों से अपील की कि वह इसके संबंध में अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें बैठक में अपर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, एसपी देहात हरेन्द्र सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट श्रीमती ईशाप्रिया, एएसपी  गोपाल चौधरी सीएमओ डाॅ0 के0एन0 तिवारी सहित समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, ईओ एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, संभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।