नोएडा : स्वामी विवेकानन्द ग्रामीण विकास सहयोग संस्था ने गत दिनांक 1/3/20 को जे जे कालोनी सेक्टर 16 नोएडा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया आयोजन की अध्यक्षता सेक्टर के प्रधान ब्रह्मपाल सिंह ने की तथा जन कल्याण मंच के अध्यक्ष अमर सिंह परिहार ने किया होली मिलन समारोह में स्वामी विवेकानन्द ग्रामीण विकास सहयोग संस्था के संस्थापक श्री पुरूषोत्तम तिवारी व प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि डेढा व रीता विद्या मन्दिर के संस्थापक श्री जी के चतुर्वेदी व विरेन्द्र गुप्ता का पगडी पहना कर स्वागत किया गया होली मिलन समारोह में आये हुए लोगों को पुरूषोत्तम तिवारी, रवि डेढा, राज कुमार, गजेन्द्र,मो जियाउल, जी के चतुर्वेदी, आदि ने संबोधित किया और सभी को होली की शुभकामनाएं दी और सभी ने एक दूसरे को चन्दन व गुलाल लगा कर आपस में गले मिले और सभी ने एक दूसरे को
होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द ग्रामीण विकास सहयोग संस्था के संस्थापक पुरूषोत्तम तिवारी प्रदेश अध्यक्ष रवि डेढा व गजेन्द्र, राजकुमार, जसराम अवाना, व रीता विद्या मन्दिर के संस्थापक जी के चतुर्वेदी जन कल्याण मंच के अध्यक्ष अमर सिंह परिहार सेक्टर 16 की मस्जिद के सदर मो० जियाउल, मुफ्ती मुबारक, डॉ खान, शिव नगरी सेक्टर 17 नोएडा की प्रधान रीतू सिन्हा,डी एस एस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल रमन, विरेन्द्र गुप्ता,उषा, भारती नेगी पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान के जिला सचिव रविन्द्र साह, मुनीम,अन्नु गुप्ता, व सेक्टर 93 नोएडा के आर डबलू ए के अध्यक्ष मनोज कुमार, आदि लोगों के साथ साथ सेक्टर 16 जे जे कालोनी के निवासी एवं पटरी के सैकड़ों दुकानदार उपस्थित रहे।