बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित महिला ने मानव अधिकार आयोग को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है गांव मौहरसा निवासी अनीता देवी पत्नी अजय कुमार ने मानव अधिकार आयोग को भेजे पत्र में कहा है कि मेरे पिता के कोई पुत्र नहीं था हम पांच बहनें थीं मेरे पिताजी अपनी जमीन की वसीयत कर दी थी सभी बहनें मिलजुलकर रहती है मेरे पिताजी की मृत्यु हो चुकी है उनकी सम्पत्ति पर हमारा हक बनता है लेकिन मेरे चाचा मुझे परेशान करते थे अब उनकी मौत हो चुकी है उनके पश्चात उनकी पत्नी और तीन बेटे घर एवं जमीन पास पास होने के कारण आये दिन गाली-गलौज, मारपीट करते रहते हैं विरोध करने पर कहते हैं कि तुझे और तेरे परिवार को गांव से भगाकर ही दम लेंगे पीड़ित महिला ने पत्र में मानव अधिकार आयोग से अपनी एवं परिवार की सुरक्षा करने तथा न्याय की गुहार लगाई है आयोग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।
पीड़ित महिला ने मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार