प्रेमी ने एक साथ 2 प्रेमिका से मंदिर में रचाई शादी, पहनाया दोनों को मंगलसूत्र


इलाहाबाद : प्रेमी ने दो प्रेमिकाओं से एक साथ मंदिर में की शादी दोनों को पहनाया मंगलसूत्र, मामला प्रयागराज के कर्नलगंज के ढरहरिया इलाके की बाताई जा रही है, सोशल मीडिया पर तेजी ये इस अनोखी शादी का वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है दरअसल एक मंदिर में एक युवक अपनी नई प्रेम‍िका से शादी करने पहुंचा, जहां युवक की पुरानी प्रेमिका भी पहुंच गई और हंगामा करने लगी इसके बाद युवक ने दोनों की मांग में स‍िंदूर भरकर दोनों से शादी कर ली 
बताया जा रहा है कि प्रयागराज के कर्नलगंज के ढरहरिया इलाके का रहने वाले युवक का लंबे समय से प्रेम प्रसंग इलाके की ही एक युवती के साथ चल रहा था, युवती शादी को लेकर जब भी युवक को कहती तो वो टाल देता था, इस पर एक दिन दोनों के बीच झगड़ा हो गया और युवती ने पुलिस में कंप्लेन कर दी इसके बाद से दोनों में दूरी हो गई. इसी बीच युवक को एक और लड़की से प्यार हो गया और वह उसके साथ शादी करने का प्लान सेट कर लिया सोमवार की देर शाम युवक अपनी नई प्रेमिका के साथ मंदिर में शादी करने पहुंचा, तभी पुरानी प्रेमिका भी वहां पहुंच गई और हंगामा करने लगी, इसके बाद घर के पास ही एक मंदिर में सबके सामने युवक ने अपनी दोनों प्रेमिकाओं के साथ शादी कर ली और उन्हें मंगल सूत्र पहनाया, वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद से यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है ।