सभी लोग लाॅकडाउन का पालन करें तभी इस महामारी से लड़ पाएंगे "डा. योगेश शर्मा

 बुलन्दशहर : अगौता कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे भारत में सरकार ने लाॅकडाउन किया हुआ है जिसमे किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है लेकिन फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे कानून का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। यह हाल है ब्लाकॅ क्षेत्र अगौता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैना में कुछ लोग एकत्रित होकर छोटी-छोटी परेशानी के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं जिस पर स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी मुख्य चिकित्सक योगेश शर्मा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र में अभी तक कोई संदिग्ध मामला नहीं आया है स्वास्थ्य टीम की तरफ से लोगों को समझाया एवं जागरूक किया जा रहा है कि कोई ज्यादा दिक्कत परेशानी होने पर आप अस्पताल आए हम उस स्थिति में जो भी जांच परीक्षण होगा वह करेंगे चिकित्सकों ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की और कहा की इस बीमारी से बचने के लिए घरों में भी उचित दूरी बना कर रहे। एवं जो लोग अन्य शहर या राज्य से आए हुए हैं उनकी सूची बनाकर तैयार की जा रही है किसी को कोई भी परेशानी होने पर तुरन्त जांच की जाएगी बुलन्दशहर के प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह सावधानी बरत रहे हैं एवं सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए जो सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं उसके लिए भी टीम गठित कर सुविधा दे रहे हैं।