सशक्त नारी से ही होता है सशक्त का निर्माण-महेश राठौर


बुलन्दशहर : खुर्जा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खुर्जा नगर इकाई जिला बुलन्दशहर मेरठ प्रांत ने नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में सशक्त महिला, सशक्त भारत के नाम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में मेरठ प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री महेश राठौर का प्रवास रहा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए प्रांत संगठन मंत्री ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष भर ऐसे कार्यक्रम करती रहती है इस कड़ी में मिशन साहसी कार्यक्रम अपने आप में एक मील का पत्थर है उन्होंने कहा कि सशक्त महिला ही सशक्त समाज का निर्माण करती है और सशक्त समाज से ही एक समृद्ध साली देश का निर्माण होता है इस अवसर पर समाज जीवन के विभिन्न आयामों जैसे शिक्षा खेल समाज सेवा आदि से आई हुई 51 महिलाओं को सम्मानित किया गया इस दौरान जिला संयोजक दिवाकर चौधरी, नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला संगठन मंत्री भूपेंद्र सिंह, नगर मंत्री सौरव,प्रांत सह कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला सह प्रमुख हीरामणि गुप्ता,तहसील संयोजक राहुल मुरेला, कॉलेज अध्यक्ष रोहित नरवार, माधव त्यागी,उमेश कश्यप, आरोही वशिष्ठ,प्रीति चौधरी, साक्षी चौधरी, विमलेश वरुण, मनीषा गोयल, अमित शर्मा, रेनू बाटला, शालू आहूजा, रुचि कालरा, कुसुम शर्मा,निधि वर्मा,निधि वार्ष्णेय,तनुश्री प्रजापति, पारुल बंसल, आदि मौजूद रहे ।