शिकारपुर एसडीएम ने होली पर दंगाइयों पर रखी पैनी नजर


शिकारपुर : होली के अवसर पर शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन रहा सतर्क एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने होली पर्व को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के लिए दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन को रखा सर्तक और जगह-जगह रखी चैकिंग वहीं एसडीएम वेदप्रिय आर्य, भी नगर में घूमते नजर आए लोगों ने चर्चा की आज एसडीएम साहब कैसे घूम रहे हैं कोई बात तो नहीं हैं ।