शिकारपुर उघोग व्यापार मंडल ने होली मिलन पर्व की तैयारियों को लेकर की मिटींग 

शिकारपुर : उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक एक बैठक युवा नगर अध्यक्ष यश सिंघल, की दुकान पर हुई शिकारपुर नगर की कार्यकारिणी पर विचार व होली मिलन समारोह पर विचार किया गया। बैठक में नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गर्ग, ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया बैठक में युवा नगर अध्यक्ष यश सिंघल,नमन जैन,लखन गोयल,अमन जैन गाटर पटिया वाले,मोहित सिंघल, मंयक गुप्ता, उघोग व्यापार मण्डल के आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।