स्कूल बैग से लदे ट्रक में बिजली के तारों से लगी आग बाल बाल बचे चालक परिचालक

ट्रक में आग लगने से क्षेत्र में मची भगदड़



बुलन्दशहर : जहाँगीराबाद मंगलवार देर रात स्कूल बैग से लदे एक ट्रक में बिजली के तारों की चपेट में आने के कारण आग लग गई आग लगने के कारण जहाँगीराबाद-अमरगढ़ मार्ग पर चार घण्टे तक धूं-धूं करके जलते हुए ट्रक के कारण यातायात भी बाधित हो गया ट्रक के चालक व परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई बता दें कि मंगलवार को साहिबाबाद से स्कूल बैग लेकर तमिलनाडु के लिए चले एक ट्रक में उस समय आग लग गई जब ट्रक का चालक ट्रक को बैक कर रहा था ट्रक के चालक यशवीर व परिचालक वीर सिंह स्कूल बैग से लदा ट्रक लेकर अमरगढ़ चौकी क्षेत्र स्थित अपने गांव में परिजनों से मिलने आ गए। रात्रि के समय रास्ता भूलने पर गांव के निकट ही ट्रक को बैक करते समय ट्रक अचानक सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे से टकरा गया ट्रक की टक्कर से खम्भा व तार टूटकर ट्रक के ऊपर आ गिरे बिजली के तारों में चिंगारी उठने के कारण ट्रक ने आग पकड़ ली आग लगते ही चालक व परिचालक दोनों ट्रक से कूद गए ट्रक में लगी भीषण आग के कारण जहाँगीराबाद-अमरगढ़ मार्ग पर लगभग चार घण्टे तक जाम लगा रहा घटना की सूचना पर मौक़े पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया और यातायात को चालू करवाया वहीं घटना के सम्बंध में ट्रक के मालिक को भी सूचना दे दी गई है।