उन्नाव, जनता कर्फ्यू का जुआरी उड़ा रहे जमकर धज्जियां

 एक तरफ कोरोना वायरस का कहर तो वहीं जुआरियों के कहर से भी हो रही जनता परेशान करें



उन्नाव कोरोना वायरस को लेकर सरकार कितना गंभीर रूप से दिन प्रतिदिन कार्य कर रही है लेकिन दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्व जुआरियों ने जनता का जीना कर रहे दुश्वार जनता कर्फ्यू की भी जमकर उड़ा रहे धज्जियां, कोरोना वायरस का जुआरियों पर नहीं पड़ रहा कोई असर खुलेआम खेल रहे हैं, जुआ पुलिस नहीं दे रही ध्यान ग्राम मनोहरपुर थाना अचलगंज के गांव में लोग  जुआ की लत में मस्त हैं जबकि दूसरी तरफ सारे लोग कोरोना वायरस को लेकर परेशान है और इन जुआरियों को कोरोना वायरस का कोई डर नहीं खुलेआम गांव में खेल रहे हैं जुआरियों का बढ़ रहा है प्रकोप मनोहरपुर इलाके में ताश पत्ती खेल रहे हैं जुआरी छोटे बड़े बच्चे बूढ़े भी खेल रहे हैं और बाद में झगड़ा भी करते हैं जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यह ग्राम मनोहरपुर में होता है और कोई पुलिस ध्यान नहीं दे रही है थाना अचलगंज पुलिस की लापरवाही की वजह से जुआरियों के बढे हुए हैं भाव ।