उन्नाव मगरवारा क्षेत्र में पीवीआर 112 के पुलिस कर्मचारी घर-घर जाकर दे रहे खाद्य पदार्थ


उन्नाव : मगरवारा में लाकडाउन के दौरान 112 नंबर गाड़ी के पुलिस कर्मचारी विपिन कुमार और राकेश कुमार अपनी ड्यूटी के साथ-साथ लोगों के घर जा जा कर खाना व सब्जी वितरण की और लाकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए कहा कि इस महामारी से बचने के लिए आप लोगों को अपने घर के ही अंदर रहकर लाकडाउन का पालन करना होगा, तभी इस महामारी से हम लोग बच सकते हैं, हम सभी लोग अपने सकुशल जीवन के लिए इसका पालन अवश्य करें।