उपजिलाधिकारी की तानाशाही से परेशान होकर लगाया किसानों ने मैन गेट से ताला


बुलन्दशहर : डिबाई तहसील परिसर में किसान यूनियन भानू गुट ने ओलाबृष्टी को लेकर दिया धरना किसानों की मांग थी कि हमें फसल का पूरा मुआवजा दिया जाए किसानों को 25 हजार रुपये प्रति कच्चा वीघा सरकार हमको मुआवजा दे और इसी को लेकर किसान एसडीएम डिबाई के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन देना चाह रहे थे लेकिन किसान यूनियन दस बजे से दो बजे तक तहसील परिसर में बैठी रही लेकिन एसडीएम डिबाई भी जिद पर अड़ गये वो अपने ऑफिस से उठ कर नही आये जिससे नाराज होकर किसानों ने तहसील के मैन गेट का ताला लगा दिया और गेट के बहार धरने पर बैठ गये तब जाकर एसडीएम डिबाई की कुंभकर्णी नीन्द टूटी और मय पुलिस प्रशासन के वो गेट पर आये और ज्ञापन लिया और किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया कि आपका ये ज्ञापन मुख्यमन्त्री तक भेज दिया जाएगा जो पैसा मंजूर होगा विधिवत किसानो को वितरित किया जाएगा ।