विद्युत संविदा कर्मी किस तरह बने चीफ

 शिकारपुर : शिकारपुर क्षेत्र के कुतकपुर बिजली घर पर कार्य कर रहे संविदा कार्मियों ने गाँव मुरलीनगला में एक व्यक्ति के यहां पर कहा कि आप चाहें एस.डी.ओ. को फोन करें चाहें एक्सचेंज को सूचना दें हम आपके यहाँ विधुत सम्बन्धित कोई भी कार्य नही करेंगे शिकारपुर एसडीओ से जब इस मामले कि जानकारी लेनी चाही तो शिकारपुर एस.डी.ओ., भूल चुके थे कि गांव मुरलीनगला किस बिजलीघर क्षेत्र में आता है एस.डी.ओ., जेई सरावा से स्वयं इस बात की जानकारी जुटाना चाह रहे थे कि गांव मुरलीनगला किस बिजलीघर क्षेत्र में आता है कब शिकारपुर एस.डी.ओ., को ही इस विषय में जानकारी नहीं है तो निम्न सम्विदा कर्मियों को क्या होगी शिकारपुर एस.डी.ओ., ने सराबा बिजली घर पर तैनात जेई साहब, से वार्तालाप करने के बाद फोन काट दिया एस.डी.ओ., ने पीड़ित की जरा सी भी बात नही सुनी विधुत विभाग के कर्मचारी व अधिकारी नही सुनते लोगों कि फरियाद लोगों को बिजली दफ्तर से निराश लोट कर घर जाना पड़ता है बिजली से सम्बन्धित बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नहीं सुनेंगे तो कोन सुनेगा शिकायत ।