व्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारियों ने बनाया बाजार खोलने का समय


शिकारपुर : नगर पालिका में एकत्रित हुए समस्त व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने बाजार खोलने के विषय में दी जानकारी के अनुसार बाजार में सुबह 07-10 बजे तक सब्जी, दूध, फल आदि व सुबह 10-01 बजे तक किराना स्टोर व सुबह 07--01 बजे तक खाद, बीज, किसान की दबा आदि और शाम 05-07 बजे दूध वालों की दुकानें खुलेंगी कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार पाण्डेय, ने कस्बे में मुनादी कराते हुए कस्बे के समस्त व्यापारियों को सूचना दे दी है, कि निर्धारित समय पर ही दुकान खोली जाएंगी वह सभी दुकानों के सामने कम से कम तीन फीट की दूरी बनाकर ग्राहकों को खड़ा किया जाएगा अगर किसी दुकान के सामने भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई तो दुकानदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, ने जानकारी दी कि यह दुकान खोलने का समय कुछ दिन के लिए है कुछ दिन में हम सूची वितरित कर देंगे और जल्द ही सूची के आधार पर दुकान है खोली जाएंगी।