108 पर एंबुलेंस के लिए फर्जी काॅल करने पर होगी एफआईआर

फर्जी काॅल से परेशान हैं एंबुलेंस कर्मचारी 



लखनऊ : इमरजेंसी में लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाली 108 एंबुलेंस सेवा के कार्मिक इन दिनों फर्जी कॉल से बेहद परेशान हैं। कोई फोन मिला कर अपने बच्चे को गाना सुनाने की डिमांड कर रहा है तो कोई मोबाइल रिचार्ज कराने या फिर दूध दिलाने की मांग कर रहा है।
ऐसा नहीं कि पहले ऐसी कॉल नहीं आती थीं, लेकिन अब इनकी संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। कोरोना महामारी में गैर जरूरी कॉल मुसीबत बढ़ा रही हैं, ऐसे में अब फर्जी कॉल करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है। यूपी में 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली निजी कंपनी के स्टेट हेड किशोर नायडू ने बताया कि बीते कुछ दिनों में ही करीब 25 हजार फर्जी काल आई हैं।