12 अप्रैल 2020 रात 11:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें..

 ➡दिल्ली- विश्व में कोरोना से 112222 लोगों की मौत, विश्व में 1810846 लोगों को कोरोना, अमेरिका में आज कोरोना से 832 लोगों की मौत, स्पेन में कोरोना से आज 366 लोगों की मौत, इटली में आज कोरोना से 431 लोगों की मौत, जर्मनी में आज कोरोना से 36 लोगों की मौत, ब्रिटेन में आज कोरोना से 737 लोगों की मौत, ईरान में आज कोरोना से 117 लोगों की मौत, बेल्जियम में आज कोरोना से 254 लोगों की मौत,  अमेरिका में अबतक 21409 लोगों की मौत।  


➡दिल्ली- कोरोना को अब आयुर्वेद से हराने की तैयारी, पीएम मोदी ने टास्क फोर्स का किया गठन,केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद येशो नाइक ने कहा, ICMR और टास्क फोर्स मिलकर काम करेंगे।


➡महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में कोरोना के 1982 पॉज़िटिव केस,आज राज्य भर में 221 नए केस आए,महाराष्ट्र में अबतक 22 लोगों की मौत ,सबसे अधिक मुंबई में 16 लोगों की मौत ,मुंबई में कोरोना पॉज़िटिव केस का आंकड़ा 1298, अकेले मुंबई में 92 लोगों की मौत हुई।


➡लखनऊ- यूपी में 483 लोगों को कोरोना,11250 सैंपल निगेटिव निकले, 122 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आनी है,22897 लोगों को आब्जर्वेशन में रखा गया,यूपी में कोरोना से 5 लोगों की मौत,46 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया,बस्ती,मेरठ,आगरा,वाराणसी,बुलंदशहर में 1-1 की मौत।


➡लखनऊ- केशव प्रसाद मौर्या का बयान-कोरोना को देंगे मात,सरकार काम कर रही दिन रात,हर स्तर पर हो रही है कार्रवाई,किसानों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी,सावधानी और जागरूकता बहुत जरूरी ,बाहर निकलने वाला हर व्यक्ति लगाए मास्क,कहीं भी भीड़ न लगाए जनता,हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मिल रही।


➡लखनऊ- चाइनीज मांझा की चपेट में आया सिपाही,गोमतीनगर थाने के सिपाही को लगी चोट,सिपाही की गर्दन कटी, हालत सामान्य,ड्यूटी पर जाते समय चाइनीज़ मांझे से घायल,डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
गाजीपुर के पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर का मामला,कल महिला सिपाही हुई थी मांझे से घायल,चाइनीज मांजे पर प्रशासन नहीं लगा पा रहा अंकुश।


➡मथुरा- मथुरा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला,मथुरा में  कोरोना मरीजों की संख्या हुई 4,14 वर्षीय किशोर कोरोना पॉजिटिव मिला,एसकेएस निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती ,सीएमओ ने की कोरोना मरीज की पुष्टि।


➡बुलंदशहर-  क्वॉरेंटाइन सेंटर से 16 संदिग्ध फरार,सेंटर की खिड़की तोड़कर हुए फरार,फरारी के वक्त घूमने चली गई पुलिस,थानेदार अखिलेश गौड़ की बड़ी लापरवाही,SSP ने नहीं की थानेदार पर कार्रवाई
SSP, DM वारदात को दबाकर बैठे,डिबाई का दानपुर कॉलेज है सेंटर,संदिग्धों की फरारी से इलाके में हड़कंप।


➡इटावा- इटावा में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज,डीएम इटावा ने पॉजिटिव की पुष्टि की,युवक के घर के आस-पास का एरिया सील,युवक को कानपुर रेफर किया गया,जसवंतनगर के नगला भगत का है युवक।


➡फर्रुखाबाद - कोरोना संदिग्ध मिलने से हड़कंप,जुखाम-बुखार से पीडि़त था युवक,युवक सैफई पीजीआई रेफर किया गया,घर के सदस्य क्वारेंटाइन किए गए,गाजियाबाद फैक्ट्री में काम करता है युवक,मोहम्दाबाद के जल्लापुर का मामला।


➡रायबरेली- नासिक से आए युवक को आइसोलेट किया गया,जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती,भदोखर के समली का पुरवा का रहने वाला है युवक।


➡सहारनपुर - चौधरी विहार बना हॉटस्पॉट सेंटर,कोतवाली देहात क्षेत्र में बना हॉटस्पॉट,लोगों से घर में रहने की अपील की गई,जरूरत का सामान घर पर ही मिलेगा,ड्रोन  कैमरे से रखी जाएगी नजर।


➡ग्रेटर नोएडा - क्वारेंटाइन युवक 7वीं मंजिल से कूदा,मौत,कॉलेज की 7वीं मंज़िल से कूदकर की आत्महत्या,गलगोटिया कॉलेज में बने सेंटर से कूदा युवक,5 दिन पहले नोएडा सेक्टर 8 से लाया गया था
कोरोना संदिग्ध मरीज़ था मृतक युवक,मौके पर पुलिस के बड़े अफसर भी पहुंचे,नालेज पार्क स्थित गलगोटिया कॉलेज की घटना।


➡बस्ती- बस्ती में 4 और कोरोना के मरीज मिले,बस्ती में अबतक कुल 13 लोगों पॉजिटिव,कोरोना से मृत युवक के घर के 12 लोग पॉजिटिव,मेडिकल कॉलेज बस्ती में सभी को किया भर्ती ,3 मोहल्लों को पूरी तरह से सील कर दिया है,जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की पुष्टि।


➡मेरठ- मेरठ में कोरोना के 5 नए मरीज मिले, शास्त्रीनगर में 3 नये मरीज, 1 रोहटा, 1 कंकरखेडा में मिला, जिले में अब कोरोना के 56 मरीज, 9 मरीज इलाज से ठीक हो चुके हैं, 1 मरीज की इलाज के दौरान हुई मौत।


➡गाजियाबाद- 3 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव, लागातार दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव, मुरादनगर के अस्पताल में भर्ती है सभी, कुल 6 कोरोना मरीज हो चुके है ठीक।


➡बागपत- 7 संदिग्धों को क्वारेंटाइन किया गया, यह सभी संक्रमित लोगों के संपर्क में थे, ग्रामीणों ने सभी को क्वारेंटाइन किया, बडौत के ओसिक्का गांव का मामला।    


➡ग्रेटर नोएडा- दो राशन डीलरों पर कार्रवाई, राशन वितरण में जांच के बाद कार्रवाई, जारचा थाने में आपूर्ति विभाग की कार्रवाई।  


➡आगरा- पारस हॉस्पिटल में कैंसर पीड़ित की मौत,कैंसर पीड़ित महिला की मौत,परिजनों को नहीं मिला मृतक का शव,हॉस्पिटल के अंदर 50 लोग क्वारेंटाइन,मृतक महिला की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी।