17 अप्रैल 2020 शाम 6:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें.. 

 ➡दिल्ली- एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने की लैंडिंग,होशियारपुर में एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग,कंट्रोल पैनल से वॉर्निंग अलर्ट के बाद लैंडिंग,वायुसेना हेलीकॉप्टर की जांच करेगी , फिर उसे अपने बेस पर वापस ले जाएगी


वायुसेना हेलीकॉप्टर के पायलट सुरक्षित हैं,AH-64E  अपाचे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग


➡दिल्ली- कर्नाटक के पूर्व सीएम के बेटे की शादी, लॉकडाउन में शादी चर्चा का विषय बनी, HD कुमारस्वामी के बेटे निखिल की शादी, हाईफाई शादी को लेकर कर तरह के सवाल, लॉकडाउन में शादी करने से उठे कई सवाल।   


➡दिल्ली - हिमाचल प्रदेश के 15 हजार अस्थाई शिक्षकों को SC से राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाएं रद्द कर दिया, नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिकाएं रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा
, SC ने फैसला वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनाया.


➡जम्मू कश्मीर - जम्मू-कश्मीर में कोरोना से 5वीं मौत, एक 75 साल के मरीज की मौत, बारामुला में कोरोना मरीज की मौत.


➡दिल्ली - चांदनी महल थाने के 2 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, एसएचओ समेत 26 पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन.


➡लखनऊ- UPSRTC एमडी राजशेखर की सराहनीय पहल, कमिश्नर सुजीत पांडेय को सौंपे सैनिटाइजर, पुलिस जवानों के लिए मास्क सीपी को सौंपे, नगर निगम कर्मचारियों के लिए मास्क दिए, कोरोना से लड़ाई के लिए सैनिटाइजर दिए गए। 


➡लखनऊ- 20 अप्रैल से यूपी में खुलेंगे ऑफिस, नियुक्ति विभाग ने जारी किया आदेश, विभागाध्यक्ष और अधिकारी उपस्थित रहें, 33 फीसदी कर्मचारी कार्यालय बुलाए जाएं, विभागाध्यक्ष रोस्टर से ड्यूटी लगाएं, वर्क टू होम वाले भी बुलाए जा सकेंगे।
 
➡लखनऊ- केमिस्ट एसोसिएशन ने पत्र लिखकर की मांग, डीएम और एडीएम लखनऊ को लिखा पत्र,  दवा व्यापारी की कोरोना से सुरक्षा के लिए पत्र, 2 दुकानों को क्वारंटीन,अन्य को सैनिटाइज करें, दुकानदारों,कर्मचारियों का टेस्ट कराया जाए, कर्मचारियों का बीमा कराएं, PPE किट दी जाए', तबतक अन्य जगहों से दवा सप्लाई होगी, ट्रांसपोर्टनगर,अलीगंज,SGPGI,KGMU से सप्लाई, अमीनाबाद दवा मार्केट एसोसिएशन का फैसला, अगले निर्णय तक दवा दुकानें बंद रहेंगी-व्यापारी


➡लखनऊ- कैंट के हॉटस्पॉट इलाकों का सैनिटाइजेशन, कसाई बाड़े में अबतक 83 कोरोना मरीज, रजिस्ट्री कार्यालय में भी सैनिटाइज किया।


➡झांसी- सैकड़ों रोडवेज बसें कोटा रवाना की गई, कोटा में अमीरों के बच्चों को लाएंगी बसें, कोटा से यूपी के छात्रों को वापस लाएंगी, मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई, छात्रों के लिए बसें, मजदूरों के लिए नहीं, दूसरे राज्यों में यूपी के हजारों मजदूर फंसे, अमीरों पर करम, गरीबों पर सितम, यूपी परिवहन निगम का चेहरा उजागर, पहले भी गरीबों से ज्यादा किराया लिया था, परिवहन निगम ने फिर लगाया छवि पर बट्टा ,  अमीरों के बच्चों को घर पहुंचाया जा रहा, क्या अमीरों के बच्चों से नहीं फैलेगा कोराना?, सिर्फ क्या गरीबों, मजदूरों से फैलेगा कोरोना? 


➡बलिया- बलिया पुलिस की लापरवाही आई सामने, शेल्टर होम से परिवार के दर्जनों सदस्य गायब, DIG के रियल्टी चेक में गायब मिले लोग, शेल्टर होम में तैनात पुलिसकर्मीं भी गायब, DIG ने एसपी सहित विभाग को फटकारा, 24 घंटे में सबको एकत्रित करने का निर्देश, कोतवाली इंस्पेक्टर से मांगा स्पष्टीकरण, कोतवाली क्षेत्र के शेल्टर होम का मामला।       


➡आगरा- 200 बसे राजस्थान कोटा रवाना, कोटा से छात्रों को वापस लाने की मुहिम, कोटा में लाखों छात्र कर रहे है कोचिंग, लॉकडॉउन में होने से हजारों छात्र फंसे, आगरा ISBT से कोटा भेजी 200 बसें,  छात्रों की परेशानी देखते हुए लिया निर्णय।


➡बुलंदशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव, बुलंदशहर में कोरोना मरीजों की संख्या 15,एक जमाती युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,मौलाना खालिद के भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव,26 में से 25 की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव,नगर के हॉटस्पॉट इलाके ईटारोड़ी का मामला।  


➡संतकबीरनगर- सेंट थॉमस स्कूल के प्रबंधन की मनमानी, अभिभावकों से फीस लेने का दबाव बना रहे,  फोन और मैसेज करके स्कूल फीस मांग रहा,  स्कूल का भेजा गया मैसेज वायरल हुआ है,  लोगों ने डीएम से सख्त कार्रवाई की मांग की।    


➡कौशाम्बी- 3 जगहों पर बनाए जाएगे क्वांरेटाइन सेंटर, बाहर से आने वालों लोगों को रखा जाएगा, एसडीएम की देखरेख में रहेंगे बाहरी लोग।   


➡मथुरा- अनाज मंडी में गेहूं की खरीद हुई शुरू,किसान गेहूं लेकर पहुंचे आनज मंडी,मंडी में किसानों को किया जागरूक,मास्क न पहनने पर लगेगा जुर्माना,सोशल डिस्टेंस बनाने के दिए निर्देश।


➡कन्नौज - लॉकडॉउन में सफाईकर्मियों की नाराजगी, कोरोना संक्रमित गावों की सफाई पर नाराजगी, सुरक्षा के लिए मिली घटिया किट-सफाईकर्मीं, ‘कई बार किट मांगने पर भी सुनवाई नहीं’, कोरोना संक्रमित बहादुर गांव का मामला.


➡ग्रेटर नोएडा - लॉक डाउन में महिला ने घर में पंखे से लटकर की आत्महत्या, दादरी नगर के ब्रह्मपुरी मोहल्ले की घटना.


➡हरदोई - मस्जिद में नमाज पढ़ते 8 लोग गिरफ्तार, जुमे की नमाज अदा कर रहे थे सभी लोग, लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे थे सभी, मझिला थाना के अयारी गांव का मामला.


➡कानपुर - कानपुर में 1 और कोरोना पॉजिटिव मिला, कुली बाजार की एक मिला कोरोना पॉजिटिव, कानपुर में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 28, सीएमओ अशोक शुक्ल ने की पॉजिटिव की पुष्टि,