आगनवाड़ी कार्यकत्री ने खुद सिलाई करके गरीब परिवार को बांटे मास्क


बुलन्दशहर : कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी को ध्यान में रखते हुए आंगनवाडी कार्यकत्री भी गरीब लोगों के सहयोग में आई सामने उन्होंने गरीब लोगों के घर-घर जाकर मास्क तैयार करके वितरण किए हैं मिली जानकारी के अनुसार देश के अन्दर कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी के चलते 21 दिन का लॉक डाउन लागू है बुलंदशहर में पॉजिटिव मरीज मिलने पर प्रशासन सख्त हो गया है इसी के चलते ग्रामीण वह आंगनवाड़ी कार्यकत्री भी सहयोग में उतर आई हैं जिसमें डिबाई तहसील के चिल्मापुर गांव की आंगनवाड़ी कार्यकत्री पुष्पा देवी ने स्वयं अपने हाथों से मशीन द्वारा मास्क सिलाई करके गरीब बेसहारा लोगों के घर-घर जाकर वितरण किए हैं इस कार्य की ग्रामीणों ने जमकर प्रशंसा की, इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा देवी ने ग्रामीण महिला पुरुष बच्चों को  घर पर रहने की सलाह दी है।