आनंदा फाउंडेशन ने किया जरूरतमंदों को राशन का वितरण

 गांव-गांव में जाकर गरीब असहाय परिवार के लोगों को सूखे राशन की किट की गई वितरण


बुलन्दशहर : स्याना में आनंदा डेयरी फाउंडेशन की तरफ से स्याना कस्बा में एवं गांव घंसूरपुर में जरुरतमंदो के लिए 40-50 परिवारों को राशन वितरण किया गया आनंदा फाउंडेशन के अध्यक्ष एसएम त्रिपाठी ने बताया है कि हम उत्तर प्रदेश में 40 जिलों के अंदर 15 सदस्य डॉक्टर की टीम और सहायक टीम राशन वितरण का काम कर रहे हैं और पशुओं के लिए उनकी एआई हेल्थ चेकअप आदि की व्यवस्था गांव गांव जाकर हमारी डॉक्टर की टीम कर रही है और गांव गांव में असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों  को सूखा राशन की किट बनाकर वितरण कर रही है इस मौके पर जनरल मैनेजर प्रदीप शर्मा, ने कहा है कि गरीब व असहाय लोगों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है संकट के इस दौर में हमें जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए उन्होंने साधन संपन्न लोगों से गरीबों की मदद किए जाने का भी आह्वान किया साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए मास्क का प्रयोग करें साबुन से बार बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करें एवं शारीरिक दूरी बनाए रखना व भीड़भाड़ के इलाकों में जाने से परहेज करे इस मौके प्लांट जनरल मैनेजर केके चौधरी, हरीश मित्तल, राजेश शर्मा, सोमबीर, तुषार, विपिन चौधरी, अनिल गर्ग विजय पाल शर्मा जितेंद्र एवं वार्ड मेंबर मोहम्मद अली एवं सरिता आर्य आदि लोग भी मौजूद रहे ।