बैंक उपभोक्ताओं को खुशखबरी अब डाकघर से भी निकाल सकते हैं किसी भी बैंक के पैसे

 "बुलन्दशहर के प्रधान डाक घर के पोस्टमैन घर जाकर हर बैंक के पैंसा निकाल कर दे रहे हैं,


बुलन्दशहर : प्रधान डाक अधीक्षक के.एस. यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि  इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक के अंतर्गत आधार पेमेंट सिस्टम के द्वारा पेमेंट किया जाता है जितने भी पोस्टमैन बुलन्दशहर में हैं सभी पोस्टमैनो  को प्रधान डाकघर से मोबाइल दिये गये हैं जिससे मोबाइल के द्वारा सभी नेशनल बैकों का पैमेंट किया जा रहा है उन्होंने बताया कि एक कस्टमर को सौ से लेकर दस हजार तक का डोर टू डोर पैमेंट किया जा रहा है डाक अधीक्षक के.एस. यादव ने बताया कि आज दिनांक 21/04/2020 को लगभग एक हजार से अधिक ट्रांजैक्शन और 12 लाख रुपये का पैमेंट अब तक किया जा चुका है अभी देर रात तक जारी रहेगा उन्होंने बताया कि जिला बुलन्दशहर के अलावा गौतमबुद्ध नगर में जेवर, दनकौर डिवीजन में सर्किल का चार्ज भी हमारे पास है जिसके लिए हमारे सभी पोस्टमैंनो के द्वारा किसी भी बैंक के पैसे डोर टू डोर निकालने की सुविधा दी गई है इसके लिए बैंक खाता धारक को अपना आधार कार्ड और उस बैंक में अपने खाते से लिंक कराए गए मोबाइल नंबर को लेकर आना आवश्यक है एक दिन में दस हजार रूपये तक किसी भी बैंक का डाकघर से निकाला जा सकता है उन्होंने बताया कि किसी भी बैंक शाखा के पैसे निकालने की सुविधा न केवल बुलन्दशहर प्रधान डाकघर में है अपितु जिले के सभी डाकघर से जुड़े शाखाओं से किसी भी बैंक का पैसा निकाला जा सकता हैं ग्रामीण क्षेत्रों में भी  बैंक खाता धारक पैसा निकाल सकता है उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई बैंक खाताधारक किसी भी डाकघर से पैसा निकालने आने में भी असमर्थ है तो उसे पोस्टमैन के माध्यम से उनके पैसे घर भी भिजवाये जाने की सुविधा भी दी जा रही है उसके लिये सभी डाकघरों के मोबाइल नंबरों पर काल कर घर बैठे पैसा ले सकते हैं प्रधान डाकघर के द्वारा शुरू की गई इस सेवा से जहां बैंकों में लग रही भीड़ में कमी आएगी वहीं लोगों को घर बैठे भी पैसा मिलने की सुविधा हो जाने से खुशी की लहर है के.एस. यादव प्रधान डाक अधीक्षक ने बताया कि किसी भी बैंक का पैसा डाकघर से निकालने पर कोई चार्ज नहीं है यह डाकघर की निशुल्क सेवा है।