भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर हुआ हमला

 एक ओर पुलिस और प्रशासन कोरोना वायरस से फैली महामारी से निपटने में लगे हैं तो दूसरी ओर असामाजिक तत्व अब भी माहौल बिगाड़ने में जुटे हैं



बुलन्दशहर : अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में एक ओर पुलिस और प्रशासन कोरोना वायरस से फैली महामारी से निपटने में लगे हैं तो दूसरी ओर असामाजिक तत्व अब भी माहौल बिगाड़ने में जुटे हैं फरीदपुर गांव में शुक्रवार की देर रात कुछ असमाजिक तत्वों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है सुबह ग्रामीणों ने टूटी हुई प्रतिमा देखी तो लोगों में रोष व्याप्त हो गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर शान्त किया गया है बहुजन समाज पार्टी के स्थानीय नेता ज्ञानेंद्र राघव ने बताया कि बीती रात किसी असामाजिक तत्व ने इस वारदात को अंजाम दिया है अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई है सुबह लोगों ने देखा जिसके बाद लोग गुस्से में आ गए पुलिस को फोन किया गया अनूपशहर के एसडीएम पदम सिंह, और अहमदगढ़ थाना प्रभारी धनेन्द्र कुमार यादव पुलिस बल के साथ  मौके पर पहुंचकर वारदात का जायजा लिया है ज्ञानेंद्र राघव, ने बताया है कि प्रशासन से नई प्रतिमा स्थापित करवाने और दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है एसडीएम ने नई प्रतिमा जल्दी स्थापित करवाने का आश्वासन दिया है दूसरी ओर थाना प्रभारी का कहना है असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है गांव वालों को समझाया गया है माहौल शान्त है वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है उधर ग्रामीणों की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा आपको बता दें कि दलित समाज के लोगों ने फरीदपुर गांव के बाहर एक अम्बेडकर प्रतिमा लगाई है यह प्रतिमा सीमेंट से बनी है इसी प्रतिमा की एक बाजू बीती रात किसी ने तोड़ने की कोशिश की है देखने से लगता है कि बाजू तोड़ने के लिए किसी भारी चीज को मारा गया है हालांकि ऐसा करने वाला प्रतिमा को ज्यादा नुकसान पहुंचाने में सफल नहीं हुआ है दूसरी ओर ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि यह असामाजिक तत्व द्वारा कोशिश की गई है।