ब्रेकिंग न्यूज़ :- 10 अप्रैल 2020 रात 11:00 बजे की  बड़ी खबरें.. 

 ➡दिल्ली- कांग्रेस पार्षद के पति के खिलाफ केस दर्ज, मरकज में जाने की बात प्रशासन से छिपाई, जांच में पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव मिला, पति, पत्नी और बेटी कोरोना से संक्रमित हैं, पुलिस ने दीनापुर गांव को सील कर दिया, गांव में कई जरूरतमंदों को राशन भी बांटा, ऐसे में गांव में संक्रमण फैलने की आशंका।


➡जयपुर- कोरोना वॉरियर्स के लिए सरकार का फैसला,ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान,असामयिक मृत्यु पर परिवार को 50 लाख रुपए,सभी विभाग के कर्मचारियों के लिए एलान किया।


➡दिल्ली- लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर हो सकता है फैसला,पीएम मोदी कल सभी सीएम से मीटिंग करेंगे,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम बात करेंगे, कल मीटिंग के बाद फैसला लिया जा सकता है
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए कई निर्देश,धार्मिक जलसे और जुलूस की न दें अनुमति,सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के निर्देश,21 दिन तक लॉकडाउन के सुझाव मांगे गए हैं।


➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट- गाय-भैंस पालकों को लॉकडाउन में परेशानी, उनको भूसा महंगे दामों में मिल रहा, यूपी में बड़ी आबादी पशुपालन पर निर्भर, यूपी सरकार से प्रियंका गांधी ने अनुरोध किया, कम दामों में उपलब्धता सुनिश्चित कराएं-प्रियंका। 


➡दिल्ली- बिना मास्क निकले 137 लोगों पर केस दर्ज, पुलिस ने 240 लोगों को हिरासत में लिया है, बंगाली मार्केट के पेस्ट्री शॉप मालिक पर केस, शॉप मालिक को NDMC ने नोटिस भेजा,  लॉकडाउन में शॉप में 35 लोग रह रहे थे।   
 
➡दिल्ली- आशा,एएनएम के नाम राहुल गांधी का संदेश, सेवा करना ही सच्ची देशभक्ति है-राहुल गांधी, हमारे सामुदायिक कर्मी सच्चे देशभक्त हैं-राहुल, वो हमारे गुमनाम नायक हैं- राहुल गांधी।


➡प्रयागराज- उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने स्थगित की परीक्षा, प्राचार्य के पदों के लिए होने वाली परीक्षा स्थगित, 19 अप्रैल को आयोजित होनी थी लिखित परीक्षा, लॉकडाउन के चलते अगले आदेश तक स्थगित,  आयोग सचिव वंदना त्रिपाठी ने दी जानकारी।    
 
➡सुल्तानपुर- फोन पर गाली देने वाले दो युवक अरेस्ट, ऑडियो वायरल होने पर पुलिस ने दबोचा, आपस में फोन पर दी गई थी गालियां, हलियापुर के हलियापुर गांव का मामला।


➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में एक और कोरोना संक्रमित,146 सैंपल में एक कोरोना पॉजिटिव मिला,80 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई,65 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।


➡रामपुर- रामपुर में युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,सीएमओ सुबोध कुमार ने की पुष्टि,17 मार्च को दिल्ली से आया था युवक,दिल्ली में सैलून में काम करता था युवक,भोट के गांव इंड्रा का  रहने वाला है युवक, 5 अप्रैल को जिला अस्पताल में हुआ था भर्ती।