ब्रेकिंग न्यूज़ 13 अप्रैल 2020 शाम 7:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें.. 

 ➡दिल्ली - मैक्स साकेत अस्पताल में 4 कोरोना पॉजिटिव,1 डॉक्टर, 2 नर्स और 1 अन्य को कोरोना,मैक्स के 39 मेडिकल स्टाफ क्वारेंटाइन ,2 कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए थे। 


➡दिल्ली - फर्जी IAS आदित्य गुप्ता गिरफ्तार ,केशवपुरम इलाके से की गिरफ्तारी  ,लॉकडाउन में लिखवाया था भारत सरकार,दिल्ली पुलिस का स्टीकर भी मिला।


➡लखनऊ- राज्यपाल ने बैसाखी पर्व पर बधाई दी ,आंबेडकर जयंती पर राज्यपाल की बधाई ,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान,सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए मनाएं-राज्यपाल,हमें सभी पर्व प्रेम से मनाने चाहिए-आनंदीबेन


➡लखनऊ- यूपी सरकार ने आंकड़े जारी किए ,यूपी में 550 कोरोना पॉजिटिव केस ,पिछले 24 घंटे में 67 नए केस ,चिन्हित संदिग्धों की जांच हो रही,47 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज ,पीलीभीत के दोनों मरीज ठीक हुए 
पीलीभीत संक्रमण मुक्त हो चुका है,2000 सैम्पल प्रतिदिन कलेक्ट हो रहे।


➡लखनऊ- सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 31 मई को ,26 अप्रैल को होनी थी लिखित परीक्षा ,कोरोना वायरस के चलते परीक्षा टली , एएमसी सेंटर एंड कॉलेज में होनी थी परीक्षा।


➡लखनऊ- 15 अप्रैल से सरकारी निर्माण शुरू होंगे,उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला ,निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाएगी ,‘सड़क, एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेज होगा’,डिप्टी सीएम केशव की बैठक में फैसला,गाइडलाइन के तहत होगा कार्य- केशव 


➡लखनऊ- मुस्लिम धर्मगुरू फरंगी महली की एडवाइजरी ,रमजान महीने को लेकर एडवाइजरी जारी ,लॉकडाउन में रमजान महीना आ रहा- फरंगी ,मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ पाएंगे- फरंगी ,एडवाइजरी में नियम और कानून के निर्देश,हर मुसलमान रोजा जरूर रखे- फरंगी ,इफ्तारी में सोशल डिस्टेंसिंग रखें- फरंगी ,‘मस्जिद में सिर्फ 3-4 लोग ही इफ्तारी करेंगे’,‘24 अप्रैल को चांद हुआ तो 25 से रोजा’।


➡संभल- गरीबों का राशन डकारने पर लगे कोटेदार,राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई,कई यूनिट काटकर राशन वितरण हो रहा,पूर्ति निरीक्षक की जांच में कोटेदार दोषी ,एसडीएम आरोपी कोटेदार को बचा रहे हैं,गुन्नौर तहसील के हिरौनी का मामला ।


➡बहराइच- कोरोना को लेकर बेटियां जागरुक,वार्ड के बाहर लड़कियों ने लगाई बैरिकेडिंग,बहरी लोगों का प्रवेश मोहल्ले में किया बंद,लॉकडाउन का पालन करने की नसीहत दी,नगर क्षेत्र के मोहल्ला अकबरपूरा का मामला।


➡गोंडा- दबंगों ने महिला की बेरहमी से की पिटाई,पारिवारिक विवाद में महिला को पीटा,घर में अकेला पाकर की गई पिटाई,पिटाई कर गहने लूटने का भी आरोप,पुलिस पर दबंगों से मिले होने का आरोप, छपिया क्षेत्र के बरौली मदनापुर का मामला।


➡बिजनौर - बिजनौर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज,दिल्ली निजामुद्दीन से आया था युवक,डीएम ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की , स्योहारा के मेवा नवादा में मिला पॉजिटिव।


➡बरेली- 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव,एक ही परिवार के 5 लोग थे पॉजिटिव,पॉजिटिव के परिवार की रिपोर्ट आई निगेटिव,सुभाष नगर में युवक था कोरोना पॉजिटिव,युवक सीज फायर कंपनी में कार्यरत था, एसीएमओ ने की जांच रिपोर्ट की पुष्टि।


➡प्रतापगढ़- बंद पड़ी दुकानों में अचानक लगी आग,लॉकडॉउन में बंद पड़ी दुकानें में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,कूड़े में लगी आग से दुकानों में लगी आग,नगर कोतवाली के पुलिस लाइन की घटना।


➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला,क्वॉरेंटाइन 10 लोगों में 1 कोरोना पॉजिटिव,जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 7,खतौली की आईशा मस्जिद में रुके थे 10 लोग,CMO प्रवीण चोपड़ा ने की कोरोना की पुष्टि,खतौली के वार्ड नंबर 20 को सील किया गया,दिल्ली से खतौली आया था मरीज।


➡बागपत- शराब कारोबारी के घर पुलिस की दबिश,इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ने की कोशिश की,हाथापाई का वीडियो वायरल हुआ,आरोपी और उसके परिवार पर केस दर्ज,चांदीनगर क्षेत्र के खैला गांव का मामला।


➡बाराबंकी - पुलिस टीम पर लोगों ने पुष्पवर्षा की,कोरोना को लेकर जागरुक कर रही पुलिस,छोटे-छोटे बच्चों ने पुलिस का स्वागत किया,लोनी कटरा क्षेत्र के ठाकुरपुर का मामला।


➡बुलंदशहर- क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्था का मामला,क्वारंटाइन सेंटर में तैनात अफसरों पर केस,एसडीएम डिबाई संजय कुमार को हटाया गया,2 एडीओ,4 सचिवों के खिलाफ भी केस दर्ज,खाना ना मिलने पर कल 16 लोग फरार हुए,क्वारंटाइन सेंटर की खिड़की तोड़कर भागे थे,DM की जांच में ये अफसर दोषी पाए गए हैं,सेंटर से भागे 16 लोगों पर भी केस दर्ज।


➡नोएडा- यूपी डीजी जेल पहुंचे लुकसर जेल,आनंद कुमार ने जेल में किया निरीक्षण,क्वॉरेंटाइन जेल का भी निरीक्षण किया,71 जेलों में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन।


➡मैनपुरी - प्रशासन ने शहर को किया सील,मेडिकल स्टोर से लेकर सभी दुकानें बंद,सभी प्रकार की सप्लाई को किया गया बंद,आगरा में डॉक्टर पॉजिटिव मिलने पर सील,मैनपुरी के 17 लोगों ने डॉक्टर से कराया इलाज 
कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर से करा रहे थे इलाज,मैनपुरी शहर में घर-घर सर्वे शुरू हुआ,डॉक्टर से इलाज करा रहे मरीज की खोजबीन शुरू।


➡मेरठ- शराब माफिया रमेश प्रधान के ठिकानों पर छापा,अवैध शराब शराब तस्करी की सूचना पर छापा,पुलिस के पहुंचने से पहले माफिया मौके से फरार,ब्रह्मपुरी पुलिस-आबकारी विभाग ने की छापेमारी।