ब्रेकिंग न्यूज़ : 14 अप्रैल 2020 शाम 6:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें... 

 ➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश ने साधा निशाना,‘एयरपोर्ट पर स्कैनिंग कितनी सार्थक रही?’,कोरोना देश में पहले कैसे आया?- अखिलेश,‘जब सार्थक काम होंगे, तब ही भला होगा’,पीएम के दावे पर अखिलेश ने साधा निशाना। 


➡लखनऊ- नजीराबाद का नया गांव बना हॉटस्पाट,बुजुर्ग के भाई में भी कोरोना पॉजिटिव ,दूसरे मरीज को कराया गया क्वारेंटाइन ,नया गांव इलाके को किया सेनेटाइज ,परिजनों और संपर्क में आने वालों की लिस्ट। 


➡लखनऊ- जगदीश गांधी ने संपत्ति घोषित की ,जगदीश गांधी के पास 20.72 लाख हैं ,सीएमएस संस्थापक किराए पर रहते हैं ,61 साल के जगदीश गांधी समाजसेवी हैं,जगदीश गांधी,भारती के पास आभूषण नहीं 
कोरोना में 2.23 करोड़ दे चुका है सीएमएस ,सरकार की मदद आगे भी जारी रखेंगे-गांधी 


➡लखनऊ- अश्लील वीडियो वायरल की धमकी मामला,पुलिस ने आरोपी सिराज को जेल में भेजा ,प्रेमजाल में फंसाकर बनाई थी वीडियो ,युवती की पिटाई कर तोड़ा था मोबाइल,जानकीपुरम पुलिस ने तत्काल की कार्रवाई। 


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,'सभी निर्माण कार्यों पर लिया फैसला स्थगित','निर्माण समिति की बैठक में लिया फैसला रद्द',15 अप्रैल से निर्माण कार्य का फैसला लिया था,लॉकडाउन की फिर से घोषणा के बाद स्थगित।


➡लखनऊ- राज्यमंत्री जयकुमार जैकी ने लिखा पत्र ,गुजरात मुख्य सचिव को लिखा पत्र ,यूपी के फंसे लोगों को भेजने को पत्र ,यूपी के कई लोग गुजरात में फंसे हैं।


➡कन्नौज- 4 महीने से गरीब महिलाओं को राशन नहीं,राशन की मांग लेकर तहसील पहुंची महिलाएं,आवेदन के बाद महिलाओं के नहीं बने कार्ड,4 माह से पूर्ति विभाग के चक्कर काट रहीं ,तिर्वा तहसील के हंसापुर गांव का मामला।


➡नोएडा- 3 मई तक लॉकडाउन को लेकर पुलिस तैयार,जिले में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी,लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस,सिम्प्टोमैटिक,हाई रिस्क पेशेंट की रैंडम सैंपलिंग,मेडिकल टीम हॉटस्पॉट क्षेत्रों में करेंगी कैम्प,आज 10 से अधिक मरीज किए जाएंगे डिस्चार्ज।


➡उन्नाव- DM रविंद्र कुमार ने अफसरों के साथ बैठक की,जिला स्तर के टीम-11 अफसरों के साथ बैठक,उन्नाव के विकास भवन में हुई बैठक,कोरोना रोकथाम और बचाव को लेकर मीटिंग।


➡प्रतापगढ़- पीडब्लूडी के अफसरों की करतूत उजागर ,जूता-चप्पल पहनकर किया माल्यार्पण,अम्बेडकर की तस्वीर पर किया माल्यार्पण ,एक्सईएन से लेकर एई तक का कारनामा ,अभियंताओं का कारनामा कैमरे में कैद। 


➡बिजनौर - 24 घंटे में कोरोना के 8 नए मामले सामने,बिजनौर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी,प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने पुष्टि की,नए केस मिलने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप।


➡मुरादाबाद- महानगर क्षेत्र को किया गया सैनिटाइज,कल 17 नए केस मिलने के बाद हड़कंप,नगर निगम,दमकल गाड़ियां छिड़काव कर रहीं,मुरादाबाद के कई इलाके सीज किए गए हैं,कल मुरादाबाद में कोरोना मरीज की मौत हुई।


➡संभल - संभल में गली-मोहल्ले सील किए जा रहे ,भीड़ वाले इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात,8 कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंप,संभल कोतवाली के कस्बा का मामला। 


➡अम्बेडकरनगर- पेड़ काटने के विवाद को लेकर मारपीट,एक पक्ष के लोगों ने महिलाओं को पीटा,सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए ,सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ाया गया मजाक,आधा दर्जन लोगों पर पुलिस ने केस लिखा, अकबरपुर क्षेत्र के कटौना का मामला।


➡कानपुर - घर में पान-मसाला बनाने वाली फैक्ट्री,नकली मसाला बनाने वाला युवक अरेस्ट,घर में नकली मसाला बनाकर बेचता था,छापेमारी कर मौके से पकड़ा गया संचालक,मशीन और मसाले का खुला पाउच बरामद, अनवरगंज क्षेत्र के कुलीबाजर का मामला।


➡कानपुर- बाबा साहेब अम्बेडकर की मनाई गई जयंती,बीच तालाब मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया गया,लॉकडाउन के नियमों का भी पालन किया गया,जूही गढ़ा के धोबी तालाब में बाबा साहेब की प्रतिमा।


➡कानपुर- काजी इंजीनियरिंग लिमिटेड ने बनाया टनल,स्वचालित सेंसर आधारित सैनिटाइजिंग टनल,कंपनी निदेशक SH काजी ने मशीन गिफ्ट की,हैलट अस्पताल को फ्री ऑफ कॉस्ट मशीन दी,सैनिटाइजिंग टनल पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है,एक बार 15 सेकेंड सैनिटाइज करेगी मशीन,इस मशीन में कई विशेष सुविधाएं भी मौजूद,पनकी क्षेत्र में है काजी इंजीनियरिंग लिमिटेड।


➡शामली- 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का मामला,एक और नए हॉटस्पॉट क्षेत्र को किया गया सील,शामली में हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या चार हुई,कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोग,लॉकडाउन का प्रशासन सख्ती से पालन करा रहा।


➡ग्रेटर नोएडा- दारोगा की इंस्पेक्टर,एसीपी से बहस,कॉलेज में अंदर जाने को लेकर बहस,गलगोटिया में सुसाईड के बाद पहुंचे थे ,एसीपी के सामने सूरजपुर इंस्पेक्टर से बहस,एसीपी की गाड़ी रोकने पर हुआ विवाद,दारोगा ने की बड़े अफसरों से बहस,गलगोटिया कॉलेज के गेट का मामला।