ब्रेकिंग न्यूज़ :- 18 अप्रैल 2020 शाम 6:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें.. 


➡मुंबई- मुंबई में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, 400 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन घोषित, मुंबई के सांताक्रुज-खार इलाके हॉटस्पाट, 1 झुग्गी बस्ती को BMC ने हॉटस्पाट बनाया,CCTV और ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही।   


➡दिल्ली- विचार विमर्श के लिए समूह का गठन ,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने किया गठन ,मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में किया गठन ,11 सदस्यीय समूह का किया गठन, राहुल गांधी भी समूह के सदस्य हैं।


➡दिल्ली - स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान ,दिल्ली में अबतक 1767 मामले ,पिछले 24 घंटे में 67 केस आए,दिल्ली में अबतक 42 लोगों की मौत,911 लोग बड़े अस्पतालों में भर्ती, 27 लोग ICU में हैं, 6 वेंटिलेटर पर,42,000 रैपिड टेस्टिंग किट मिली- जैन। 


➡लखनऊ- अवनीश कुमार अवस्थी का बयान- टीम 11 की बैठक में लॉकडाउन की समीक्षा, पीलीभीत, हाथरस, महराजगंज कोरोना मुक्त, प्रयागराज, बरेली शाहजहांपुर कोरोना मुक्त, प्रतापगढ़ कोरोना मुक्त हुआ, यूपी में कोरोना के मरीज ज्यादा ठीक हुए, राष्ट्रीय औसत के हिसाब से यूपी में कोरोना कम, निराश्रित लोगों को 1000 की मदद, 23.7 लाख श्रमिकों को एक हज़ार दिए गए, 13 लाख निर्माण श्रमिकों को मदद, PPE, मॉस्क के लिए 70 निर्माण इकाइयां शुरू, कोरोना में जनसहयोग मिल रहा-अवनीश।  


➡लखनऊ- पीजीआई इलाके में मिला कोरोना पॉजिटिव, घोसियाना इलाके का रहने वाला है संक्रमित, 38 वर्षीय सब्जी विक्रेता की जांच पॉजिटिव, सदर के कैंट इलाके में सब्जी बेंचता था, डॉक्टरों ने युवक को कराया क्वारेंटाइन, सब्जी वाले के घर के 17 लोग क्वारेंटाइन, सभी के सैंपल जांच को भेजे गए, मकान वाली गली को पुलिस ने सील किया, गली के 18 घरों में भय का माहौल फैला, आसपास के इलाकों को किया गया सेनेटाइज। 


➡लखनऊ- यूपी में 869 लोग कोरोना पॉजिटिव, 969 केस में अब 869 कोरोना केस बचे हैं, अमित मोहन प्रसाद ने दी जानकारी, कई जिले जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्त होंग, 1025 लोग आइसोलेशन में हैं-अमित मोहन, 10814 लोग क्वारेंटाइन सेन्टर में हैं-अमित, बड़े बुजुर्ग को बचाना जरूरी-अमित मोहन  


➡लखनऊ- डीजीपी अवस्थी के आदेश का दिखा असर, मरकज के लोगों की तलाश जारी ,सड़कों और गलियों में चलाया अभियान, आलमबाग इलाके में तलाशी अभियान, लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से की अपील।


➡लखनऊ- डालीगंज का मौसमगंज इलाका सेनेटाइज ,नगर निगम कर्मियों ने किया सेनेटाइज ,हॉटस्पाट घोषित कर सील किया गया,हसनगंज के डालीगंज में हैं मौसमगंज ।


➡लखनऊ- सीतापुर में नाव पलटने का मामला, एक बच्ची की मौत पर सीएम योगी दुखी, सीएम ने घटना पर शोक व्यक्त किया, परिजनों को सहायता दी जाए- सीएम ,  दूसरी बच्ची की तलाश में SDRF लगाएं।   
   
➡पंजाब- लुधियाना में कोरोना से ACP की मौत, सब्जी मंडी में ड्यूटी के दौरान हुआ था संक्रमण, ACP की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित। 


➡लुधियाना- एसीपी अनिल कोहली की मौत, एसपीएस हॉस्पिटल में एडमिट थे अनिल, कोरोना बीमारी से पीड़ित थे अनिल कोहली।        


➡सहारनपुर- सहारनपुर में 51 लोग कोरोना से संक्रमित, लोग लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे,कोरोना वायपस के मद्देनजर अपील की गई,लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई।


➡महराजगंज- थाने में युवक की पिटाई का मामला,दारोगा और दीवान पर भी गिरी गाज, लालचंद भारती,राजकुमार लाइन हाजिर,वीडियो वायरल करने पर लाइन हाजिर,सिपाही परमहंस पहले ही निलंबित हो चुका।


➡अयोध्या- इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का किया गया निरीक्षण,एडीजी जोन एसएन साबत ने निरीक्षण किया, अफसरों के साथ कोरोना के संबंध में बैठक,अयोध्या में कोई कोरोना मरीज नहीं- एडीजी,लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो रहा,जो जानकारी छिपाएगा उसपर कार्रवाई-एडीजी।


➡मुजफ्फरनगर- तेरहवीं पर परिवार और गांव ने की अनोखी पहल, भोज के खर्चे पर कोरोना को लेकर लगाई रोक,  प्रधानमंत्री केयर फंड में 1 लाख 1 हजार दिए, गांव वालों ने 1 लाख 1 हजार का दिया चेक,  SDM,पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा के बाद दिया चेक, बुढ़ाना के गढ़ी सखावतपुर गांव का मामला।   


➡हरदोई- संडीला में एक डिग्री कॉलेज में मजदूर क्वारंटीन,तेलंगाना,उत्तराखंड से आए 4 मजदूर क्वारंटीन,कासिमपुर पुलिस ने मजदूरों को पकड़ा था, कासिमपुर के माखनखेड़ा,पथरौली के निवासी ।


➡चित्रकूट- शहर में पुलिस वालों का भव्य स्वागत,लोगों ने पुष्प वर्षा कर पुलिस को सराहा, लॉकडाउन में पुलिस रात-दिन रोड पर खड़ी,अनावश्यक घरों से न निकलने की अपील, ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी की जा रही।


➡लखीमपुर - लखीमपुर जिले के लिए राहत वाली खबर, अभी तक कोरोना के चारों केस निगेटिव, कोरोना से मुक्त हुआ लखीमपुर जनपद, 61 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, डीएम ने लोगों से अलर्ट रहने को कहा।   


➡मेरठ- एसडीएम और सीओ पहुंचे शाहजहांपुर मंडी, व्यापारियों से लॉकडाउन पालन करने की अपील, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही थी धज्जियां, मंडी में भीड़ जुटी तो व्यापारियों पर होगी कार्रवाई, मेरठ के शाहजहांपुर में गढ़ मार्ग पर मंडी। 


➡ग्रेटर नोएडा- कोरोना संदिग्ध को क्वारेंटाइन किया गया,  दिल्ली से पैदल बदायूं जा रहा था युवक,  रास्ता भटकने पर ग्रामीणों ने पकड़ा,  पुलिस ने युवक को पहुंचाया अस्पताल, दादरी के अस्पताल में किया क्वारेंटाइन।


➡कासगंज- राजस्थान में कासगंज के 3 युवकों की मौत, सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत, 3 घायल , गुजरात से अपने घर वापस आ रहे सभी लोग,  राजस्थान के देवगढ़ के पास भीषण हादसा,  ढोलना के नगला छत्ता के रहने वाले हैं सभी।   


➡उन्नाव- हसनगंज एसडीएम और सीओ ने की गश्त,  कोरोना संक्रमित के पैतृक गांव में की गश्त,  केस मिलने के बाद इलाका हुआ था सील,  लोगों को घर में ही रहने की अपील की, हसनगंज के मोहान कस्बे का मामला।     


➡फिरोजाबाद- कलेक्ट्रेट का बाबू कोरोना से संक्रमित,रिपोर्ट आने के बाद कलेक्ट्रेट में हड़कंप,सभी कर्मचारियों की जांच,पड़ताल शुरू,70 कर्मचारियों की कराई जा रही जांच,बाद में सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा।


➡फर्रुखाबाद- कबाड़ गोदाम में आग लगने का मामला,12 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू,3 दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग,कबाड़ गोदाम को जेसीबी से गिराया गया,फतेहगढ़ क्षेत्र के मशेनी चौराहे का मामला।


➡सहारनपुर- लॉक डाउन में बाहर निकलना पड़ा भारी, 20 लोगों को घर से बाहर निकलना पड़ा भारी, मेढक चाल चलाया,कान पकड़वाकर माफी मंगवाई, सहारनपुर थाना मंडी क्षेत्र के हैं सभी लोग।   


➡अलीगढ़- अलीगढ़ में मजदूरों का पलायन जारी, सीमा सील करने के दावे हो रहे फेल, रेलवे लाइन पर पैदल चल रहे मजदूर, गाजियाबाद से बिहार जाते मिले मजदूर।   


➡अमरोहा- लॉक डाउन का पालन कर निकाह संपन्न,  मास्क लगाकर दूल्हा और बराती पहुंचे, निक़ाह में केवल 5 लोग हुए शामिल, सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में निकाह, नगर के मोहल्ला चिल्ला का मामला।   


➡बागपत- बेजुबानों के लिए मसीहा बना युवक, बंदरों को केले खिलाते वीडियो वायरल, बंदरों के लिए गाड़ी भरकर केले लाया, बंदर को रोटियां भी खिला रहा युवक।  


➡बागपत- दारोगा की इलाज के दौरान मौत,  बीमारी के चलते दारोगा की मौत, लंबे समय से बीमार थे दारोगा,  बड़ौत कोतवाली में तैनात थे दारोगा। 


➡उन्नाव- 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की, लहन,यूरिया,शराब बनाने के उपकरण जब्त, सफीपुर के मिर्जापुर गांव का मामला।   


➡हाथरस- शार्ट सर्किट से किसानों की फसल में आग, आग से गेहूं की फसल जलकर राख हुई, हसायन के सिकतरा,निजामतपुर गांव की घटना।   


➡उन्नाव- डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण, गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, केंद्र पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।