➡दिल्ली - दिल्ली-गाजियाबाद का आवागमन पूरी तरह बंद, दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आना-जाना हुआ बैन, यूपी गेट के पास दोनों तरफ जाम, मीडियाकर्मियों की भी गाजियाबाद में एंट्री पर रोक, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया फैसला।
➡दिल्ली - गाजियाबाद प्रशासन का मीडियाकर्मियों को लेकर बड़ा फैसला, दिल्ली से जाने वाले मीडियाकर्मियों की एंट्री पर लगाई रोक, मीडियाकर्मियों की गाजियाबाद में एंट्री पर लगाई रोक, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन का फैसला।
➡दिल्ली - दिल्ली- गाजियाबाद बॉर्डर पर प्रशासन मुस्तैद, दिल्ली- गाजियाबाद बॉर्डर पर लगा भीषण जाम, हर एक व्यक्ति से पुलिस कर रही पूछताछ, गाजियाबाद में लोगों को जाने की इजाजत नहीं, अति आवश्यक काम के चलते ही मिलेगी इजाज़त, बॉर्डर को सील करने की वजह से एम्बुलेंस भी फंसी.
➡दिल्ली - J&K में 4G इंटरनेट बहाल करने की मांग, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, ऑनलाइन क्लास के लिए 4G ज़रूरी- याचिकाकर्ता, वहां अभी भी आतंकवाद है- केंद्र सरकार, कुछ इलाकों में बहाल कर सकते है- केंद्र सरकार, जो कहना है, हलफनामा दाखिल कीजिए- SC, SC मामले की सोमवार को सुनवाई करेगा.
➡दिल्ली- महाराष्ट्र में साधुओं की हत्या का मामला, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लिखा पत्र, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, साधु के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की।
➡दिल्ली - व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या का मामला, शराब पीने से मना करने पर की थी हत्या, घर के पास शराब पी रहे थे आरोपी, विरोध करने पर व्यक्ति की हत्या की, दिल्ली पुलिस ने 3 लोगों को किया अरेस्ट
,पटेल नगर थाना क्षेत्र का मामला.
➡दिल्ली - मौलाना साद ने अबतक कोरोना टेस्ट नहीं कराया-सूत्र, दिल्ली पुलिस ने सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने को कहा था, 48 घंटे से मौलाना, उनके वकील से कोई संपर्क नहीं, जल्द टेस्ट न कराने पर मौलाना पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत हो सकती कार्रवाई.
➡मुरादाबाद - कोरोना के 15 नए मामले मिलने का मामला, जिला जेल में बंद कैदी पाया गया पॉजिटिव, मेडिकल टीम पर हमले के 4 आरोपी भी पॉजिटिव, अस्थाई जेल में चारों को किया गया क्वारेंटाइन, हमले के आरोप में चारों को किया था गिरफ्तार, नागफनी क्षेत्र में हुआ था मेडिकल टीम पर हमला, जिला जेल अस्पताल से भेजे गए थे पांचों सैम्पल, हरथला कॉलोनी में रहने वाली महिला भी पॉजिटिव, सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने की पुष्टि.
➡प्रयागराज - इविवि के प्रोफेसर शाहिद की गिरफ्तारी, 16 विदेशी जमाती समेत 30 लोग अरेस्ट, प्रोफेसर पर विदेशी जमातियों को छिपाने का आरोप, धार्मिक उत्सव में शामिल होने का आरोप, टूरिस्ट वीजा के नाम पर आए थे 16 जमाती, 14 लोग पर जमातियों को शरण देने का आरोप, साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया, इविवि का प्रोफेसर,मस्जिद के 2 मुतवल्ली शामिल.
➡रायबरेली - रायबरेली से यूपी में कोरोना पर बड़ी खबर, रायबरेली में अचानक कोरोना के 33 नए केस, रायबरेली में कोरोना के 33 नए मरीज मिले, रायबरेली जनपद में हड़कंप मचा, 33 मरीजों को शहर के बाहर अस्पताल ले जाया गया, रायबरेली में कोरोना के 33 नए मामले, प्रशासन ने 33 मरीजों में वायरस की पुष्टि की.
➡सहारनपुर - क्वारेंटीन पीरियड पूरा होने पर जमाती जेल भेजे गए, 54 विदेशी जमातियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा, पुलिस ने 54 विदेशी जमातियों को जेल भेजा, पहले से क्वारेंटाइन में थे सभी विदेशी जमाती,
पासपोर्ट,वीजा नियमों के उल्लंघन का मामला, इंडोनेशिया और सूडान के रहने वाले हैं जमाती, पुलिस ने सभी को स्पेशल अस्थाई जेल में रखा.
➡कन्नौज - लंबी ड्यूटी से परेशान पुलिस कर रही पिटाई, कोरोना वॉरियर्स को पीट रहे पुलिस कर्मी, ड्यूटी पर जा रहे स्वास्थ्य कर्मी को पीटा, सीएचसी का पास दिखाने पर भी की पिटाई, पुलिस के रवैये से स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश, सौरिख के बेहटा रामपुर चेकपोस्ट का मामला।
➡बागपत - राशन डीलर के खिलाफ भूख हड़ताल पर ग्रामीण, नियमानुसार राशन नहीं दे रहा राशन डीलर, राशन डीलर को सस्पेंड करने की मांग की, सस्पेंड होने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी, सिंघावली अहीर क्षेत्र के रोशनगढ़ का मामला।
➡रामपुर- एंबुलेंस चालक की गुंडई आई सामने, प्रसव पीड़िता को एंबुलेंस से उतारा, गुहार पर पुलिस ने भी मदद नहीं की, बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले गया पति, पत्नी को निजी अस्पताल लेकर पहुंचा पति, अगर मुझे फोन आता तो मदद करते-CMO
➡उन्नाव- कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, 28 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव, जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस, उन्नाव में कोरोना का मात्र एक मरीज, डीएम रवींन्द्र कुमार ने दी जानकारी।
➡सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थिति में ट्रक चालक की मौत, लॉक डाउन खुलने का कर रहा था इंतजार, ट्रक खड़ा कर एक महीने से रुका था चालक, छत्तीसगढ़ का रहने वाला था ट्रक चालक, दुद्दी कोतवाली के बीडर गांव का मामला।
➡हापुड़- चाइनीज मांझे ने पत्रकार को किया घायल, बाइक सवार युवक की मांझे से कटी गर्दन, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, हापुड़ कोतवाली के नगर पालिका का मामला।
➡झांसी- घटतौली का विरोध करना पड़ा भारी, विरोध पर उपभोक्ता की पिटाई की, कोटेदार के परिवार ने जमकर पीटा, युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, टहरौली के घाघरे गांव का मामला।
➡प्रयागराज - युवक का झुलसा शव मिलने से सनसनी, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, कूड़े के ढ़ेर में मिला है अधजला शव, करैली के लाल कॉलोनी के पास का मामला।
➡कानपुर- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लापरवाही, लॉकडाउन के बाद भी लोग घरों से निकले, बर्रा क्षेत्र के बर्रा बाईपास पर लोगों की भीड़।
➡मुरादाबाद- सड़क किनारे मेडिकल कचरा मिलने से हड़कंप, कचरे से 2 बच्चे बोतलें बीन कर ले गए, बोतलें और अन्य सामान कबाड़ी को बेचा, नगर पालिका की शिकायत पर पहुंची पुलिस, कबाड़ गोदाम को सेनेटाइज तक सीज किया, दोनों बच्चों, व कबाड़ी को क्वारेंटाइन किया गया, पाकबड़ा के दिल्ली रोड किनारे मिला कचरा।
➡ग्रेटर नोएडा- लॉक डाउन का पालन कराना पड़ा महंगा, ताश खेल रहे दबंगों ने युवक को पीटा, दबंगों ने घर में घुसकर युवक को पीटा, युवक को लाठी डंडो से बेरहमी से पीटा, पुलिस ने 8 दबंगों के खिलाफ दर्ज की FIR, सुराजपर क्षेत्र के साकीपुर गांव की घटना।
➡बिजनौर- बिजनौर में कोरोना का लगातार बढ़ रहा ग्राफ, बिजनौर में 2 और मजदूर कोरोना पॉजिटिव, 2 मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, निजी बैंक्विट हॉल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती, बिजनौर अबतक 25 कोरोना मरीज- सीएमओ, बिजनौर सीएमओ ने की पुष्टि।
➡आगरा- आगरा में कोरोना का कहर लगातार जारी, आगरा में कोरोना के 28 नए मामले मिले, 28 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या 295, आगरा जिलाधिकारी ने की पुष्टि।
➡गाजियाबाद- मस्जिद के इमाम समेत 17 लोग क्वारेंटाइन, 4 जमातियों की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, सभी लोनी से गाजियाबाद के क्वारन्टीन सेंटर भेजे गए, एसडीएम लोनी ने की पुष्टि।
➡मिर्ज़ापुर- जनपद में लॉक डाउन में ढील दी गई, सड़कों पर फर्राटा भर रही गाड़ियां, बिना मास्क लगाए निकल रहे लोग, पुलिस की लापरवाही आ रही सामने, बिना चेकिंग के ही लोग निकल रहे।
➡मिर्ज़ापुर- पहाड़ी ब्लाक में कागजी ड्यूटी कर रहे सफाईकर्मी, प्रधान के रजिस्टर पर सिग्नेचर कर ड्यूटी कर रहे, एडीओ पंचायत महीना लेकर सफाई कर्मियो को देते शह।
➡सोनभद्र- व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, व्यक्ति के सिर पर चोट के निशान, रावर्ट्सगंज के रघुनाथपुर का मामला।
➡हापुड़- 2 पक्षों में मारपीट और पत्थराव का मामला, 14 नामज़द और 60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, थाना हापुड़ कोतवाली के सरावा का मामला।
➡अमरोहा - अमरोहा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, अमरोहा शहर में बढ़ेगा एक और हॉटस्पॉट, सराय कोने का निवासी बताया जा रहा युवक, अमरोहा में कोरोना मरीजों की संख्या 18, सीएमओ डॉ मेघ सिंह ने की पुष्टि.
➡बस्ती - कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हुई, बस्ती में लगातार बढ़ रहे मरीजों के केस, तुरकहिया की रहने वाली महिला में पुष्टि, मृतक की रिश्तेदार है संक्रमित महिला.
➡हमीरपुर - जिला अस्पताल में गर्भवती का इलाज नहीं, डॉक्टरों का अमानवीय चेहरा उजागर, बुखार से पीड़ित गर्भवती को नहीं मिला इलाज, बिना इलाज के गर्भवती को जाना पड़ा घर, सदर जिला अस्पताल का मामला.
➡कानपुर देहात - सनकी पति ने पत्नी की हत्या की, पत्नी के सिर पर 5 किलो का बांट मारकर की हत्या, पति समेत ससुरालीजन मौके से फरार, सट्टी क्षेत्र के महकापुर गांव की घटना.
➡झांसी - कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की, माता-पिता पर हमला करके किया घायल, मां की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, शहर कोतवाली के दरीगिरान की घटना.
➡हापुड़ - हापुड़ में 2 सिपाही कोरोना संदिग्ध, रैपिड टेस्ट किट से दोनों सिपाही की जांच, PRV पर तैनात सिपाही टेस्ट किट में पॉजिटिव, सिपाही की कोरोना रिपोर्ट भेजी जाएगी मेरठ, मेरठ लैब से पूरी तरह हो पाएगी पुष्टि, सिपाही को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा, 2990 PRV पर तैनात हैं दोनों सिपाही.
➡मेरठ - विदेशी जमातीयों का क्वारेंटाइन वक्त खत्म, आज जेल भेजे जाएंगे कई देशों के जमाती, विदेशी जमातीयों के लिए 2 अस्थाई जेल बनी, 9 विदेशी जमातीयों पर वीजा उल्लंघन का मामला.
➡हमीरपुर - सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, पानी भरने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, पानी का टैंकर आते ही उमड़ती है भीड़, सुमेरपुर के वार्ड नम्बर 16 का मामला.
➡ललितपुर - दबंग ने दलित परिवार को जमकर पीटा, परिवार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया, दबंग युवक पर कई आपराधिक मुकदमे, पुलिस के संरक्षण में दबंग फैलाता है आतंक, पूराकलां के गांव गेवरा गुंदेरा का मामला.
➡अलीगढ़ - लॉकडाउन के दौरान बेची जा रही कचौड़ी, लॉकडाउन का खुलेआम हो रहा उल्लंघन, पुलिस प्रशासन बना हुआ है बेखबर, हरदुआगंज के गांव बुढ़ासी का मामला.
➡औरैया - लॉकडाउन के दौरान मिठाई की दुकान खुली, डीएम के आदेशों की जमकर उड़ी धज्जियां, ऊंचे व्यापारियों पर नहीं कस रहे शिकंजा, औरैया जिला प्रशासन और पुलिस नाकाम, सदर कोतवाली के सुभाष चौक का मामला, रमाकांत स्वीट हाउस को खोला गया ।