ब्रेकिंग न्यूज़ :- 25 अप्रैल 2020 12:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें.. 

 ➡कानपुर में 31 नए कोरोना पॉजिटिव केस, संक्रमितों की कुल संख्या 144,


➡J-K में 27 नए कोरोना पॉजिटिव केस, संक्रमितों की कुल संख्या 454,


➡महाराष्ट्र में 394 नए कोरोना पॉजिटिव केस, संक्रमितों की कुल संख्या 6817,


➡J-K: पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी शुरू ।


➡ट्रंप ने H1B वीजा बर्खास्त करने की मांग की, आर्थिक नुकसान झेल रहा है अमेरिका ।


➡अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 50 हजार के पार ।


➡हॉटस्पॉट इलाके में जारी रहेगी बंदिशें, नहीं खुलेंगी दुकान ।


➡13 नए मामलों के साथ तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई 983,


➡रायपुर AIIMS में तैनात एक नर्सिंग अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।


➡पंजाब: मोहाली के फेज-8 में तैनात SI भूपेंद्र कुमार ने सर्विस रिवॉल्वर से की आत्महत्या ।


➡मुंबई NIA ऑफिस में तैनात एक ASI कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।


➡राजस्थान में 70 नए केस, कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2000 के पार ।


➡देश में आज से खुलेंगी सभी दुकानें, 50% स्टाफ कर सकेंगे काम ।


➡दिल्ली- कल रमजान का पहला दिन, चांदनी चौक में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, खरीददारी करने चांदनी चौक में उमड़े लोग, दिल्ली में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गईं, चांदनी चौक के लाल कुआं बाजार में खरीददारी।


➡लखनऊ- डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी जारी किया निर्देश,कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए निर्देश,बाहर से आने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई,ट्रेलर-कंटेनर की संघन चेकिंग का आदेश,पकड़े गए लोगों को तुरंत क्वांरेटाइन किया जाएगा। 


➡लखनऊ- सरकार ने नोडल अधिकरी नियुक्त किए,कोरोना के लेकर नोडल अधिकारी नामित,IPS अधिकारियों को बनाया नोडल अधिकारी,आगरा-अजय आनंद,फिरोजाबाज-सतीश गणेश,लखनऊ में सीपी को बनाया नोडल अधिकारी,रायबरेली-एसके भगत,सीतापुर-नीरा रावत,मेरठ-प्रशांत वर्मा,गाजियाबाद-प्रवीण कुमार,नोएडा में सीपी को बनाया नोडल अधिकारी,बुलंदशहर-दीपक रतन,कानपुरनगर-जेपी सिंह,औरैया-मोहित अग्रवाल,मुरादाबाद-रमित शर्मा,बिजनौर-राम कुमार,अमरोहा-विजय प्रकाश,सम्भल-अमित चंद्रा,सहारनपुर-उपेंद्र अग्रवाल,शामली-विजय भूषण,बस्ती-आशुतोश कुमार


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश, वीसी में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया, लॉकडाउन का सख़्ती से पालन कराएं, कोविड हॉस्पिटल के कर्मचारियों को सुविधा मिले, सेवा देने वाले डॉक्टर, नर्स, स्वीपर को सुविधा मिले सबको भोजन, रहने, सफ़ाई की व्यवस्था हो, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं-सीएम, कम्यूनिटी किचन को सही ढंग से चलाएं, शेल्टर होम सही से सेनीटाइज करें-सीएम योगी, किसी को मेडिकल इन्फ़ेक्शन ना होने पाए, 5 केडी पर सीएम योगी की चल रही वीसी। 


➡लखनऊ- 3 और जिलों में नोडल अफसर बनाए गए , सीतापुर-रौशन जैकब,औरैया-सुधीर बोबड़े,  सम्भल में वीके सिंह नोडल अफसर बने,  कोरोना रोकथाम में सुपर विजन करेंगे,  3 जिलों के नोडल अफसर बदले,  मनोज सिंह की जगह अब अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर में सुरेश चंद्रा की जगह नितिन रमेश, बस्ती में धीरज साहू की जगह सुरेश चंद्रा  


➡लखनऊ- रमज़ान के चांद का दीदार, मरकज़ी शिया सुन्नी चांद कमेटियों का एलान, मौ.सैफ अब्बास,मौ.ख़ालिद रशीद ने किया एलान- कल से पहला रोज़ा रखेंगें रोज़ेदार, घरों में रहकर करें इबादत, लॉकडाउन के चलते घरों में इबादत करने की अपील, मस्जिदों में न जाकर घरों में ही रोज़ा खोलें-कमेटी।  


➡प्रयागराज- 3 मई तक सभी जिला कोर्ट नहीं खुलेंगी, हाईकोर्ट इलाहाबाद भी 3 मई तक बंद, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच भी रहेगी बंद, लॉकडाउन के चलते लिए गया फैसला, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने दी जानकारी।
   
➡ग्रेटर नोएडा- कोटेदार पर राशन ना देने का आरोप, ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ धरने पर बैठे, कोटेदार पर कार्रवाई की मांग की, कोटेदार पर राशन कार्ड रखने का भी आरोप, दादरी तहसील के शोराजपुर का मामला।


➡अयोध्या- क्वांरेटाइन सेंटर से भागे पति-पत्नी, दोनों पति-पत्नी भागकर बीकापुर पहुंचे, दोनों भागकर खेत में छिपे थे, पुलिस ने दोनों पुन: क्वांरेटाइन किया,  तारुन थाना के हरीपुर का मामला।    


➡आजमगढ़- आजमगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में हड़कंप, जिले में अब कोरोना के 8 मरीज हुए, डीएम एनपी सिंह ने पॉजिटिव की पुष्टि की।   


➡अमेठी- राज्य मंत्री सुरेश पासी ने बांटे मास्क, कोरोना से बचने के लिए बांटे मास्क, मास्क के साथ सेनेटाइजर भी बांटे, जगदीशपुर में घर तक पहुंचाई सामग्री।      


➡प्रयागराज- प्रोफेसर मो. शाहिद सस्पेंड किया गया, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंड, जमात में शामिल हुए थे प्रो. शाहिद, प्रोफेसर शाहिद ने जानकारी छिपाई थी।


➡बलिया प्रशासन की सराहनीय पहल,लॉकडाउन में जनसंख्या वृद्धि रोकने पर पहल,प्रशासन ने परिवार नियोजन की जानकारी दी ,पुरुषों और महिलाओं को बांटी गई दवा,आशा बहुंए घर-घर जाकर बांट रही नियोजन किट
ACMO  वीरेन्द्र प्रसाद का बयान,ध्यान नहीं दिया गया तो बढ़ सकती जनसंख्या- ACMO


➡अलीगढ़ - एक और महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव,JN मेडिकल कॉलेज की दूसरी डॉक्टर पॉजिटिव ,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 7,JN मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग विभाग में तैनाती,रेजिडेंट डॉक्टर ने पॉजिटिव की पुष्टि की।


➡गाज़ियाबाद- रत्नेश कमल दीप आनन्द नए सीजेएम बने,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बने रत्नेश कमल,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में थे रत्नेश।


➡सीतापुर - हरिहरपुर में नशेड़ियों का आतंक जारी,इण्डियन गैस एजेंसी कर्मचारी से लूटगैस सिलेंडर गाड़ी में आग लगाने की कोशिश,गांव में धड़ल्ले से बन रही देशी शराब,संदना थाने के हरिहरपुर गांव का मामला।


➡सीतापुर - 54 लोगो की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव,2 दिन पहले गोपालपुर पॉजिटिव मिला था युवक,संपर्क में आये 54 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव,जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने की पुष्टि।


➡संभल में 4 और कोरोना पॉजिटिव मिले,पॉजिटिव में एक व्यक्ति तमिलनाडु का है,3 लोग फिरोजाबाद के रहने वाले है ,जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14,कोरोना नोडल अधिकारी ने मरीज की पुष्टि की।