ब्रेकिंग न्यूज़ :- 27 अप्रैल 2020 रात 8:00 बजे तक की सभी छोटी बड़ी खबरें.

 ➡नोएडा- में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 129 हुई। आज कोरोना के 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई है। राहत की खबर ये भी है कि अभीतक 71 कोरोना मरीजों को स्वस्थ करने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है। वही अभी भी 58 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अभी भी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। जनपद में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का कहर।


➡दिल्ली- गुजरात में कांग्रेस नेता के निधन का मामला, राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया, निधन की खबर सुनकर दुख हुआ-राहुल गांधी, अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस पार्षद थे, पार्षद का कोरोना के चलते हुआ था निधन, दुख की घड़ी में शोक संवेदनाएं परिजनों के साथ। 


➡दिल्ली- दिल्ली में अभी तक 2917 लोग संक्रमित हैं,  अब तक 54 की मौत, हॉस्पिटल में 27 स्टाफ संक्रमित,  बाबा साहेब आंबेडकर हॉस्पिटल में स्टाफ संक्रमित।


➡दिल्ली- देश में 24 घंटे में 1,396 केस आए, देश में पिछले 24 घंटे में 48 की मौत। 
     
➡लखनऊ- बेमौसम बारिश में फसलों का हुआ नुकसान, फसल नुकसान का आकलन करने के निर्देश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश, किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी सहायता राशि, परिजनों को 4 लाख की दी जाएगी सहायता, आकाशीय बिजली में मृतकों के परिजनों को सहायता, मृतक परिजनों को 4 लाख की मिलेगी सहायता।  
 
➡लखनऊ- यूपी में ऑनलाइन क्लास के जरिये पढ़ाई,  ऑनलाइन क्लास के जरिये पढ़ रहे विद्यार्थी,  परिषदीय स्कूलों के 30 लाख विद्यार्थी कर रहे पढ़ाई, 30 लाख विद्यार्थी ऑनलाइन कर रहे पढ़ाई, बेसिक शिक्षा विभाग ने किया पढ़ाई का दावा।


➡लखनऊ- कनिका कपूर का आज दर्ज हो सकता है बयान, कोरोना संक्रमण मामले में दर्ज हुई थी FIR, पीजीआई में रहकर कनिका का हुआ था इलाज, फिलहाल लखनऊ में अपने माता पिता के साथ हैं, उन्होंने कल सोशल मीडिया पर दी थी सफाई।


➡लखनऊ- कम्युनिटी किचन से नहीं पहुंच पा रहा खाना, कई इलाकों में भोजन के पैकेट किए कम,  कई इलाकों में नगर निगम ने किए कम, 200 की जगह 50 पैकेट पहुंचा रहा विभाग, विभिन्न इलाकों से भोजन की आ रही शिकायतें।   
 
➡लखनऊ- लखनऊ में 2 इलाके हॉटस्पॉट से मुक्त, मुंशी पुलिया के पास का इलाका मुक्त, खुर्रमनगर अलीना एंक्लेव का इलाका मुक्त, इलाकों की निगरानी लगातार जारी रहेगी, पिछले 28 दिनों से नहीं मिला कोई मरीज।   


➡लखनऊ- कल 461 सैंपल में 6 पॉजिटिव मिले, लखनऊ में 6 कोरोना मरीज मिले, RSM अस्पताल, KGMU में भर्ती हैं मरीज,  लखनऊ CMO ने पॉजिटिव की पुष्टि की।   


➡लखनऊ- गाजीपुर इलाके में बिल्डिंग में लगी आग, बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी आग, ए.सी.पी. गाजीपुर के कार्यालय के पास की घटना।     


➡लखनऊ- अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन खरीदा गया सोना, 10 किलो सोने के सिक्कों की ऑनलाइन हुई बुकिंग, लॉकडाउन में भी धूमधाम से मनाई गई अक्षय तृतीया, लोगों ने घर पर बैठकर ही खरीदे सोने के सिक्के।
     
➡लखनऊ- कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने की मांग, एटा में 5 लोगों की मौत की जांच की मांग, आराधना मिश्रा ने सीबीआई जांच की मांग की।     


➡उन्नाव- महिला पत्रकार के कोरोना पॉजिटिव का मामला,महिला पत्रकार की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव,स्वास्थ्य विभाग की टीम घर से लेकर गई,रिपोर्ट आने के बाद घर से लेकर गई टीम,मरीज के 3 परिजनों को भी साथ में लेकर गए, उन्नाव के गंगाघाट के मदिनी नगर निवासी है,सूचना के बाद से इलाके को किया गया सील।


➡अयोध्या- कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला का मामला, अयोध्या में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, परिवार,अस्पताल के स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव, संजाफी हॉस्पिटल में महिला का इलाज हुआ था, अस्पताल के डॉक्टर,स्टाफ किए गए क्वारंटीन।        


➡ गोरखपुर- मजदूरों को लेकर गोरखपुर पहुंची बसस, मंडल के मजदूरों को लेकर पहुंची बसें, उत्तर प्रदेश रोडवेज की 10 बसें पहुंची, प्रत्येक बस में 20 से 25 मजदूर थे सवार, पंजाब से मजदूरों को लेकर पहुंचीं बसें, डॉक्टरों की टीम सभी मजदूरों की जांच की, जांच के बाद मजदूर किए जा रहे क्वारंटीन, अन्य जिलों के मजदूरों को उनके जिले भेजा, सहजनवां में मजदूरों को लेकर पहुंची है बसे।


➡उन्नाव- तेज आंधी,बारिश लोगों के लिए बनी काल, बारिश से किसान के कच्चे मकान गिरे, मकान गिरने से महिला और पुरुष की मौत, दो अलग-अलग थानों में गिरे कच्चे मकान, मां-बेटे का अस्पताल में चल रहा इलाज, असोहा और बीघापुर थाना का मामला।


➡फिरोजाबाद- जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 2 भाइयों के जमीन बंटवारे में विवाद, एक पक्ष के युवक ने की फायरिंग, फायरिंग और मारपीट का वीडिया वायरल,  फरिहा क्षेत्र के खरग गांव की घटना।  


➡कानपुर- हैलट में वार्ड ब्वॉय से मारपीट का मामला, मारपीट के मामले में दर्ज किया केस, अज्ञात कोरोना मरीज के खिलाफ FIR, क्वारंटीन उल्लंघन,महामारी फैलाने पर केस,  स्वरूप नगर थाना क्षेत्र की घटना। 


➡फिरोजाबाद - 2 अंतरराज्यीय एटीएम चोरों की पिटाई, स्थानीय लोगों ने दोनों को जमकर पीटा, लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा, शिकोहाबाद नगर के N H 2 का मामला।  


➡शाहजहांपुर- तेज रफ्तार बाइक सवार बंदर से टकराया, बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर फिसली, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, महुआ पाठक के पास स्टेट हाइवे की घटना।          


➡पीलीभीत - कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप, इंदौर से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, मरीज को बरेली में किया गया आइसोलेट, अमरिया क्षेत्र के टोन्डरपुर गांव का मामला।  


➡अलीगढ़- युवक ने मेडिकल स्टोर स्वामी पर ताना तमंचा, बिना पर्चा के दवा मांगने से मना किया था, कुछ दिन पूर्व जेल से पैरोल पर आया है आरोपी, क्वार्सी के जीवनगढ़ गली नम्बर-1 की घटना।   


➡अमेठी- कोविड- 19 को लेकर जिला प्रशासन सख्त, जिले में अब तक 337 लोगों की हो चुकी जांच, जिसमें से 309 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, जिले में 28 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।


➡झांसी- झांसी में पहला कोरोना मरीज मिला, 114 नमूनों में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव, 59 साल का मरीज कोरोना पॉजिटिव, शहर कोतवाली के ओरछा गेट का मामला।


➡विश्व- विश्व में कोरोना के करीब 30 लाख मरीज, विश्व में 2.07 लाख से ज्यादा की मौत, अमेरिका में 55 हजार से ज्यादा की मौत, अमेरिका में करीब 10 लाख कोरोना मरीज, स्पेन में 23 हजार से ज्यादा की मौत,  इटली में 26 हजार से ज्यादा की मौत, फ्रांस में 22 हजार से ज्यादा की मौत, ब्रिटेन में 20 हजार से ज्यादा की मौत, बेल्जियम में 7 हजार से ज्यादा की मौत, जर्मनी में करीब 6 हजार लोगों की मौत ईरान में 5700 से ज्यादा लोगों की मौत, दुनिया में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस


➡अमेरिका- अमेरिका में कोरोना से हाहाकार, अमेरिका में 55 हजार से ज्यादा की मौत, अमेरिका में करीब 10 लाख कोरोना मरीज, कोरोना वायरस का अमेरिका में कहर जारी, अमेरिका में तेजी से लोगों की हो रही मौत


   
➡जम्मू-कश्मीर- जम्मू कश्मीर में 7 आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराया, 12 घंटों में 7 आतंकियों को मारा, भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद बरामद, कुलगाम के काजीगुंड में 3 आतंकी ढेर, गुदर में कल 4 आतंकियों को मारा था, आतंकियों से मुठभेड़ में एक मेजर घायल।      


➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े, देश में 27892 कोरोना के मरीज, देश में अबतक 872 मरीजों की मौत, देश में 24 घंटे में 1396 नए केस आए, पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत।  
 
➡दिल्ली- दिल्ली में अस्पताल के स्टाफ को कोरोना, मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का मामला, अस्पताल में 33 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना, संक्रमित स्टाफ में 2 डॉक्टर,23 नर्सिंग स्टाफ, अन्य टेक्नीशियन,सहायक कर्मचारी को कोरोना, अस्पताल की 145 नर्सों को किया क्वारंटीन।


➡दिल्ली- केंद्र ने SC में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की, पैतृक स्थान भेजने की जरुरत नहीं, प्रवासी मजदूरों को भेजने की जरुरत नहीं, पलायन से गांवों में संक्रमण का खतरा, मजदूरों की दैनिक जरूरतों का ध्यान- केंद्र।   


➡दिल्ली- ICMR को बेची रैपिड टेस्ट किट में मुनाफाखोरी, दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस का आदेश, किट की कीमत में 33% कटौती- हाईकोर्ट, कटौती के बाद प्रति किट 400 रुपए में बेचे, भारत में रैपिड किट की आयात लागत 245 रुपए।      


➡दिल्ली- हिंदूराव अस्पताल को आज से खोला गया, हिंदूराव अस्पताल में 3 ओपीडी शुरू की, फ्लू क्लीनक के साथ कैजुअल्टी भी शुरू, इमर्जेंसी वॉर्ड की सेवाएं भी शुरू की गईं, नर्स के कोरोना संक्रमित होने पर बंद था।


    
➡राजस्थान- राजस्थान HC के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान HC बंद रखने की घोषणा की गई, 3 मई तक बंद रखने की घोषणा की गई, कोरोना मरीज 2 न्यायाधीशों के पास बैठता था, HC में सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई होगी।


➡लखनऊ- कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष का बयान- भत्तों की कटौती से कर्मचारी संगठन नाराज, CM को पत्र लिखकर दर्ज कराया विरोध, भत्तों की कटौती के लिए अफसर जिम्मेदार, वित्त विभाग के अफसर जिम्मेदार, UP के कर्मचारी दिन रात ड्यूटी निभा रहे हैं, कोरोना के खिलाफ ड्यूटी निभा रहे हैं कर्मचारी, CM राहत कोष में कर्मचारियों ने किया है सहयोग, कर्मचारियों ने पहले ही किया है सहयोग, कर्मचारियों की NPS पहले ही डुबो चुका है विभाग, NPS पहले ही वित्त विभाग डुबो चुका है, कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हैं हरिकिशोर तिवारी।


➡लखनऊ- चंदन हॉस्पिटल पर कोई कार्रवाई नहीं, चंदन हॉस्पिटल में कोरोना मरीज मिला था, अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं हुई, चंदन हॉस्पिटल सील भी नहीं किया गया, छोटे अस्पतालों पर एक्शन और FIR, बड़े प्राइवेट अस्पतालों पर प्रशासन मेहरबान, छोटे अस्पतालों पर FIR, सीलिंग हुई थी। 


➡लखनऊ- मेडिकल कार्पोरेशन में कारनामे जारी, टेंडर वाली वेबसाइट दो दिन से नहीं खुल रही, आज दोपहर टेंडर की अंतिम तारीख है, PPE किट की आज अंतिम तिथि है, चहेती कंपनियों को टेंडर देने की तैयारी ,  दागी यूपी मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन, पहले भी घटिया PPE किट खरीदी गई थी, यूपी MSC ने खरीदी थी घटिया PPE किट।


➡लखनऊ- 16 वर्षीय किशोरी ने की सुसाइड, सर्वेंट क्वाटर में पंखे से लटककर दी जान, तबियत खराब रहने से थी परेशान- मकान मालिक, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, इंदिरानगर के तकरोही इलाके की घटना।   


➡लखनऊ- महिला का की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटकता मिला महिला का शव, मृतका के परिजनों का हत्या का आरोप, पति और उसके परिजनों पर लगाया आरोप, सरोजनीनगर के हाउसिंग सोसायटी का मामला। 


➡लखनऊ- कोरोना संक्रमित होने के शक में विरोध, व्यक्ति का लोगों ने किया विरोध, बाराबंकी से क्वारेंटाइन से भागने का आरोप, इंदिरानगर में छुपकर रहने का आरोप लगा, पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को दी सूचना,  इंदिरानगर के कुकरेल के पास का मामला।        


➡लखनऊ- केजीएमयू में प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत, बुजुर्ग मरीज को दी गई प्लाज्मा थेरेपी, प्लाज्मा थेरेपी से रोगी की स्थिति स्थिर, KGMU वीसी एमएल भट्ट ने दी जानकारी।      


➡बुलंदशहर- 2 और महिला कोरोना पॉजिटिव मिलीं, जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 43, पूर्व में पांच मरीज हो चुके हैं ठीक, जिले में 1 मरीज की हो चुकी है मृत्यु, जहांगीराबाद के पाठक मोहल्ला निवासी हैं, एक ही परिवार की हैं दोनों महिलाएं, गोरखपुर लैब से आई थीं 164 रिपोर्ट, बुलंदशहर CMO केएन तिवारी ने की पुष्टि।


➡हरदोई- बीजेपी विधायक ने अपनी निधि मांगी वापस, कोरोना को लेकर विधायक ने दी थी निधि  स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार पर मांगी निधि, विधायक श्याम प्रकाश ने वापस मांगी निधि, विधायक ने प्रशासन को पत्र लिखकर की मांग, कोरोना से बचाव के लिए 25 लाख दिए थे, अपनी निधि के खर्च का हिसाब मांगा था,  प्रशासन से जवाब न मिलने पर मांगा पैसा।          


➡ग्रेटर नोएडा- कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का मामला, जिला प्रशासन ने पूरी कॉलोनी को किया सील, वंदना वाटिका की पूरी कॉलोनी को किया सील, 3 मई तक पूरी कॉलोनी को किया सील, कल कॉलोनी में मिला था कोरोना मरीज। 
 
➡पीलीभीत- कोरोना मुक्त पीलीभीत में फिर मिला मरीज, कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप, इंदौर से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, मरीज को बरेली में किया गया आइसोलेट, अमरिया क्षेत्र के टोन्डरपुर गांव का मामला  


➡मेरठ- कोरोना पीड़ित कारोबारी की मौत का मामला, कोरोना पीड़ित का सामान्य वार्ड में हुआ इलाज, पैरालाइज अटैक के बाद भर्ती किया गया था, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन कर रहा लीपापोती, नोटिस देकर मौत का मामला दबाने की कोशिश।


➡मेरठ- BJP नेता के परिवार को कोरोना का मामला,  BJP महानगर मंत्री अंकुर कुशवाहा क्वॉरंटीन,  27 अन्य कार्यकर्ता भी क्वॉरंटीन किए गए,  दिग्गज नेता अभी भी होम क्वॉरंटीन,  स्वास्थ्य विभाग ने नहीं भेजा क्वॉरंटीन सेंटर।      


➡अलीगढ़- 37वें दिन हो सकी बरात की विदाई, झारखंड से 21 मार्च को आई थी बरात, लॉकडाउन के चलते फंसे हुए थे सभी, दूल्हे समेत 12 बराती अलीगढ़ में फसे थे, 37वें दिन विदाई में शामिल हुआ पूरा गांव,  अतरौली के विधिपुर में आई थी बरात।    


➡गोरखपुर- जिले में कोरोना का पहला मरीज मिला, BRD मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, मरीज के परिजनों को किया गया क्वॉरंटीन, कोरोना मरीज रविवार को दिल्ली से लौटा था, उरुवा के हाटा बुजुर्ग का निवासी है मरीज, संपर्क में आए 17 लोग किए गए क्वॉरंटीन, CMO डॉ श्रीकांत तिवारी ने की पुष्टि।


➡गाजियाबाद - एसपी क्राइम के नाम से मांगी रकम, फर्जी फेसबुक मैसेंजर से मांगी गई रकम, फर्जी प्रोफाइल बनाकर 20 हजार रुपए मांगे, ठग कर रहा पत्रकार से मदद की मांग, एसपी क्राइम प्रकाश को दी गई जानकारी,  एसपी क्राइम को कई जगहों से मिली जानकारी।


➡हापुड़- लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव निकला, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कार्यरत है, हापुड़ के पिलखुवा निवासी है लैब टेक्नीशियन, दिल्ली से हापुड़ घर आनाजाना करता था,  परिवार के 5 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती,  पिलखुवा का एक किमी का दायरा हुआ सील।


➡गाजीपुर- लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां, लॉकडाउन में दावत का वीडियो वायरल, करीब 50 लोग दावत में हुए शामिल, ग्राम प्रधान के भावी प्रत्याशी ने दी दावत, दावत के वीडियो को फेसबुक पर वायरल,  छावनी लाइन के रघुनाथपुर गांव का मामला। 


➡मथुरा- क्वॉरंटीन सेंटर पर लोगों का हंगामा, पॉजिटिव के संपर्क में आए थे परिजन,  संपर्क में आए परिजन किए गए थे क्वॉरंटीन, घटिया खाना देने का लगा रहे हैं आरोप, लोगों के हंगामे का वीडियो हुआ वायरल,  वृंदावन इलाके के कृष्णा कुटीर का मामला।   


➡बिजनौर- जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, बिजनौर से कश्मीर गया था जमात में, बिजनौर के चाहशीरी का रहने वाला है, पुलिस ने घर से निकालकर किया क्वॉरंटीन, बिजनौर में अब तक 27 कोरोना के केस , डीएम ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की।        


➡कानपुर देहात- हरियाणा से 24 मजूदर पहुंचे कानपुर देहात, 16 मजदूरों को डीएम ने किया गया क्वॉरंटीन, आठ मजदूरों को भेजा गया कानपुर नगर, अकबरपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्वारंटीन किया।


➡हरदोई- तमंचे के साथ युवक ने पोस्ट की फोटो, फेसबुक पर युवक ने पोस्ट की फोटो,वीडियो, युवक के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, हरियांवा थाना इलाके का मामला।     


➡गोंडा- हरियाणा से अपने जिले पहुंचे 108 मजदूर, 5 बसों से लाए गए प्रवासी मजदूर, लॉकडाउन में हरियाणा बॉर्डर पर फंसे थे, सभी को कर्नलगंज में किया गया क्वॉरंटीन, कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में क्वॉरंटीन।     


➡गोंडा- इटियाथोक में कोरोना पॉजिटिव का मामला, गांव के 14 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, इटियाथोक में मिला था कोरोना पॉजिटिव मरीज, KGMU से आई रिपोर्ट में सबके सैंपल निगेटिव।            
 
➡हरदोई- जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट,पथराव, मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल, शाहाबाद में सीएचसी में कराया गया भर्ती,  शाहाबाद कोतवाली के बिरौली गांव की घटना।


➡सहारनपुर- कोरोना महामारी में नहीं सुधर रहे लोग, चोरी छिपे मिठाई बेचने पर हुई कार्रवाई, मिठाई बेचते दुकानदार हुआ गिरफ्तार, सहारनपुर मंडी थाना क्षेत्र का मामला।        


➡मुरादाबाद- रेलवे के 8 कोच के आइसोलेट का मामला, रेलवे अधिकारी तैयार कोचों का करेंगे निरीक्षण, रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म 7 आइसोलेट वार्ड, कोरोना संदिग्ध मरीजों को किया जाएगा भर्ती। 


➡सीतापुर- हरियाणा से 227 मजदूर सीतापुर पहुंचे, सभी मजदूरों को किया जाएगा क्वॉरंटीन, अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं मजदूर, मजदूरों को रोडवेज बसों से लाया गया है।          


➡आजमगढ़- वाराणसी में पुलिस में कोरोना का मामला, DIG ने किया जीयनपुर कोतवाली का दौरा, ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किया जागरुक, सब्जी मंडी की व्यवस्था को लेकर दिये निर्देश।


➡बलिया- क्वॉरंटीन किए गए बुजुर्ग की पिटाई, दबंगों ने क्वॉरंटीन सेंटर पर की पिटाई, दबंगों ने बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीटा, पीड़ित के परिजनों ने थाने में दी तहरीर,  सुखपुरा क्षेत्र के हरपुर गांव का मामला।


➡बाराबंकी- 39 किलो पोस्ता का छिलका बरामद, एम्बुलेंस से चेकिंग के दौरान बरामद, पुलिस ने चालक को पकड़ा,आरोपी फरार, बदोसराय के मरकामऊ का मामला।          


➡संभल- हॉटस्पॉट इलाके का थाना हुआ स्थानांतरण, थाने के निकट 2 कोरोना मरीज मिले थे, पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को लेकर फैसला, संभल का रजपुरा थाना किया गया स्थानांतरित।


➡बलिया- जिले में लॉकडाउन में बैंकों का बुरा हाल, बैंकों के सामने ग्राहकों की लगी भारी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन,  बलिया के रसड़ा इलाके का मामला।            


➡आगरा- आगरा में 10 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, कोरोना के 10 नए पॉजिटिव मरीज मिले, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 381, आगरा डीएम ने कोरोना की पुष्टि की।


➡दिल्ली - स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा ,देश में 28380 कोरोना पॉजिटिव मरीज , देश में अबतक 886 लोगों की मौत,पिछले 24 घंटों में 1463 नए मामले आए,देश में पिछले 24 घंटे में 60 मौतें हुईं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मौत हुई।


➡लखनऊ- आंधी से क्षेत्रों में बिजली बाधित का मामला,ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दिया आदेश ,तत्काल बहाल हो बिजली आपूर्ति ,‘कृषि फीडरों पर 10 घंटे निर्बाध रहे आपूर्ति’,शिकायतों का तत्काल करें निस्तारण- श्रीकांत


➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर ,लखनऊ में कोरोना के मरीज हुए 195,लखनऊ में आज एक नया मरीज मिला,हॉटस्पाट इलाकों में निगरानी सख्त। 


➡लखनऊ- दिव्यांग गायिका ने 10 माह की पेंशन दी ,कोरोना से लड़ने को दान की अपनी पेंशन,सीएम केयर फंड में 5 हजार पेंशन दान की,गायिका शबीना सैफी की सराहनीय पहल।


➡लखनऊ- लोहिया संस्थान से 10 मरीज डिस्चार्ज ,सभी 10 मरीजों की दोबारा रिपोर्ट निगेटिव ,3 मरीज 25 अप्रैल को डिस्चार्ज किए गए ,7 मरीज 26 अप्रैल को डिस्चार्ज किया गया,सदर इलाके के एक ही परिवार के थे सभी। 


➡लखनऊ - UP के 5 जिलों में 17 पुलिसकर्मी संक्रमित,वाराणसी, कानपुर में 7-7 पुलिसकर्मी संक्रमित,मुरादाबाद, बिजनौर में 1-1 पुलिसकर्मी संक्रमित,आगरा में भी एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित ,डीजीपी मुख्यालय से सतर्कता बरतने के निर्देश,सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश।


➡लखनऊ- स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित ने लिखा पत्र,डीएम उन्नाव को स्पीकर ने लिखा पत्र,फसलों के नुकसान का आंकलन करें- स्पीकर ,किसानों को सहायता देने के लिए लिखा पत्र,बेमौसम बारिश से फसलों को हुआ नुकसान ,‘किसानों और मृतक आश्रितों को सहायता दें’।


➡हाथरस- लॉकडाउन के बीच कपड़े की दुकान खुली,तीन मंजिले पर दुकान खोलकर बिक्री की,पुलिस के आने पर ग्राहक को रस्सी से उतारा,तीन मंजिला मकान से रस्सी के जरिए उतारा,वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल, सिकंदराराऊ के बांके बिहारी शोरूम का मामला।


➡गोंडा - प्रवासी मजदूरों को अधिकारियों ने खिलाया खाना,अपने हाथों से अधिकारियों ने परोसा खाना,सिटी मजिस्ट्रेट,SDM ने खाना परोस कर खिलाया,हरियाणा से गोंडा आए 152 प्रवासी मजदूर,छह अलग-अलग बसों से लाए गए मजदूर,कर्नलगंज,गोंडा में मजदूरों को किया क्वॉरेंटाइन,14 दिन तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहेंगे मजदूर।


➡आगरा - आगरा में कोरोना का कहर जारी ,आगरा में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले ,आगरा में अबतक 381 कोरोना पॉजिटिव ,आगरा में अबतक 10 लोगों की मौत। 


➡हरदोई - कैशलपुरी में मिलीं दो संदिग्ध महिलाएं ,सड़क पर हड्डियां और कपड़े फेंक रही थीं,घटना सीसीटीवी में कैद,प्रशासन को दी सूचना,नगर पालिका ने इलाके को सैनिटाइज किया,कोतवाली के पीछे कौशलपुरी का मामला


➡आगरा-आगरा में बीडीओ मनीष वर्मा सस्पेंड हुए,क्वारेंटीन सेंटर में गड़बड़ी पर BDO सस्पेंड,अमानवीय तरीके से खाना देने पर सस्पेंड,बिस्कुट,पानी फेंककर मरीजों को दिया गया
जांच में दोषी मिलने पर मनीष वर्मा सस्पेंड,शासन के निर्देश पर आगरा DM की कार्रवाई


➡आगरा- महिला सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव,फॉलोअर सिपाही के साथ खाना बनाती थी,अबतक 94 सिपाहियों को किया क्वारेंटीन,अभी सभी सिपाहियों की सैंपलिंग होनी है,एक वरिष्ठ पत्रकार को कोरोना पॉजिटिव।


➡मऊ- काशी में सिपाही में कोरोना मिलने का मामला,सिपाही के पिता,परिवार को आइसोलेट किया गया,पूरे इलाके को सील किया,सिपाही के पिता ADO,मुहम्मदाबाद ब्लॉक के कर्मचारियों भी आइसोलेट


➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा में झुग्गियों में लगी भीषण आग,आग से जलकर एक दर्जन झुग्गियां हुई खाक,आसपास की झुग्गियों को कराया गया खाली,दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,कासना के खानपुर की झुग्गियों का मामला।


➡अलीगढ़ में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले,अभीतक जिले में 24 लोग कोरोना संक्रमित,कोरोना वायरस से अलीगढ़ में एक की मौत,जेएन मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट,जिलाधिकारी अलीगढ़ ने रिपोर्ट की पुष्टि की।