बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा संयुक्त रूप से थाना नरसेना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बुगरासी स्थित हाॅटस्पाॅट एरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। हाॅटस्पाॅट एरिया को फायर बिग्रेड व नगर पालिका की गाड़ियो के माध्यम से सैनिटाइजर कराया गया हाॅटस्पाॅट एरिया के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को अधिकतम सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में शावर कैप, ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि वितरित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही आमजन को भी ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर आदि वितरित किए गए लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को सचेत किया गया कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन कर घर के बाहर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्थित डीएवी डिग्री काॅलेज में बनाये गये इंस्टीट्यूशनल क्वारेन्टाइन सेन्टर एवं सामुदायिक किचन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा जरूरतमंदों के लिए बनाये जा रहे भोजन का स्वयं सेवन करते हुए गुणवत्ता परखी गयी एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बुलन्दशहर, डीएम, एसएसपी ने किया बुगरासी हाॅटस्पाॅट एरिया व क्वॉरेंटाइन स्थल एवं कम्युनिटी किचन का निरीक्षण