बुलन्दशहर के नोडल अधिकारी आयुक्त मेरठ मण्डल व पुलिस महानिरीक्षक ने हाॅटस्पाॅट एरिया किया निरीक्षण


"जनता पाॅलिटेक्निक काॅलेज भईपुरा स्थित कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा"


बुलन्दशहर : उ0प्र0 शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी पर जनपद में अंकुश लगाए जाने के पुलिस एवं प्रशासन के प्रयासों को प्रभावी मार्गदर्शन देने के आशय से जनपद बुलन्दशहर के लिए आयुक्त मेरठ मण्डल श्रीमती अनीता सी. मेश्राम एवं पुलिस महानिरीक्षक यातायात दीपक रतन, को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जिसके दृष्टिगत आज नामित नोडल अधिकारीगण आयुक्त मेरठ मण्डल श्रीमती अनीता सी.मेश्राम एवं पुलिस महानिरीक्षक यातायात दीपक रतन द्वारा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, व अन्य अधिकारीगण के साथ जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत हाॅटस्पाॅट एरिया मौ0 लालकुआं व प्रभु दयाल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, में स्थित कम्युनिटी किचन एवं जनता पाॅलिटेक्निक काॅलेज भईपुरा स्थित कोविड-19 क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया हाॅटस्पाॅट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।