बुलन्दशहर, में होम क्वॉरेंटाइन उल्लंघन के पांच मुकदमे दर्ज

 बुलन्दशहर : स्याना कोरोना वायरस 4 संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतकर स्वयं व अन्यों की जान के लिए खतरा बनने वालों की नकेल कसी जा रही है ऐसे ही पांच लोगों के विरुद्ध स्याना कोतवाली में मुकदमे दर्ज किए गए हैं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि होम क्वॉरेंटाइन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले स्याना क्षेत्र के ग्राम सहानपुर निवासीगण सोनू, नीरज, तेजसिंह, ग्राम महाव निवासी आकाश व ग्राम धनियावली निवासी चेतन के विरुद्ध आईपीसी महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम की सक्षम धाराओं में तफ्तीशी मुकदमे दर्ज किए गए हैं बताया कि विकास खंड स्याना से सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, तथा ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार की अलग-अलग तहरीर पर उक्त मुकदमे दर्ज किए गए हैं आरोपितजनों पर होम क्वॉरेंटाइन में रहने के स्पष्ट निर्देशों का उल्लंघन किए जाने आरोप है ग्राम विकास अधिकारी के मुताबिक निरीक्षण कराए जाने पर आरोपितजन होम क्वॉरेंटाइन में न रहकर अपने घर से बाहर अन्यत्र पाए गए इस प्रकार उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन किया दर्ज कराया गया है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का खतरा जिले में बना हुआ है एवं जिले में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति भी पाए गए हैं आसपास के राज्यों व अन्य जिलों में भी कोरोना के बड़ी संख्या में पॉजीटिव केस मिले हैं इसलिए इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि बाहर से आए हुए लोग संक्रमित न हुए हो उक्त सभी पांचों लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के स्पष्ट निर्देश थे तथा उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन में न रहकर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश तथा इसके क्रम में जिलाधिकारी के आदेश व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन किया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, ने बताया कि दर्ज मुकदमों की तफ्तीश प्रारंभ कर दी गई है ।