बुलन्दशहर, पुलिस ने महिला को हाजरा नहर में डूबने से बचाया

 बुलन्दशहर अलीगढ़ दोनों जनपदों की सीमा पर पुलिस की सख्त ड्यूटी ने बचाई एक महिला की जान


बुलन्दशहर : जरगवां जनपद अलीगढ़ की दो बच्चों की मां रामघाट की हजारा नहर में डूबने को जाते समय अलीगढ़ बुलन्दशहर की सीमा पर लगी पुलिस ने जिरौली धूम सिंह की पुलिस को सौंपा पुलिसकर्मी द्वारा महिला की जान बचाये जाने की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है मिली जानकारी के अनुसार थाना रामघाट क्षेत्र में कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी को ध्यान में रखते हुए लोक डाउन का पालन करने के लिए


अलीगढ़ बुलन्दशहर की सीमा पर थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने एसआई पूरन सिंह कांस्टेबल प्रदीप कुमार विजयपाल सिंह को तैनात कर रखा है कि अलीगढ़ जनपद से कोई भी व्यक्ति बुलन्दशहर की सीमा में बिना कारण बताए कोई प्रवेश न हो जिसका पालन करते हुए अलीगढ़ बुलन्दशहर की सीमा पर ड्यूटी पर तैनात प्रदीप कुमार ने अलीगढ़ की सीमा से जनपद बुलंदशहर की सीमा में सुबह 9:00 बजे प्रवेश होने पर पैदल जा रही महिला को रोका और पूछताछ की कहां जा रही हो वह महिला पहले तो घबरा गई पुलिसकर्मी द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर महिला फफक फफक रोते हुए अपना नाम मीना पत्नी राजवीर सिंह गांव नऊअरी भोजपुर पुलिस चौकी जिरौली धूम सिंह जिला अलीगढ़ की रहने वाली हूं मेरे दो बच्चे हैं मुझे मेरे पति ने बेरहमी से मारा-पीटा है में रामघाट हजारा नहर में डूबने जा रही हूं उस महिला की बात सुनकर पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार ने बड़ा दुख प्रकट किया और उस महिला को रोक लिया और तुरन्त जिरौली धूम सिंह पुलिस चौकी को सूचना दी सूचना पाकर एसआई सर्वेश कुमार यादव मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उस महिला को पुलिस चौकी जिरौली धूम सिंह में ले जाकर महिला के ससुराल जनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया है अलीगढ़ बुलन्दशहर की सीमा पर तैनात पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार द्वारा एक महिला की जान बचाई जान की चर्चा जोरों पर है पुलिस कर्मी की सूझबूझ से बची महिला की जान।