बुलन्दशहर, सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए खुला कॉलिंग सेंटर

 बुलन्दशहर : लॉक डाउन के चलते स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने से वंचित लोगों के लिए एक राहत की खबर हैं जिला अस्पताल में सर्दी, बुखार के मरीजों को जानकारी देने के लिए कॉलिंग सेंटर खुल गया है जहां पर मरीज कॉल कर चिकित्सक से परामर्श ले सकेंगे कोरोना वायरस से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है कोरोना वायरस के जो लक्षण है वह सामान्य सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों से मिलते-जुलते हैं इसलिए मौसम में बदलाव के कारण अक्सर लोगों में ऐसी समस्या हो रही है इससे परेशान लोग कंट्रोल रूम या जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं लोगों की परेशानियों को देखते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस ने एक चिकित्सक को परामर्श देने के लिए नियुक्त कर कॉलिंग नंबर जारी कर दिया हैं जिसके जरिए लोग फोन कर जानकारी ले सकते हैं जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दिनेश कुमार, ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है सर्दी, बुखार और सामान्य बीमारियों के बारे में 9411460504 नंबर पर फोन के माध्यम से परामर्श देने के एक चिकित्सक डॉ. आशीष प्रकाश की ड्यूटी लगाई है सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक कोई भी आवश्यक परामर्श ले सकता है।