बुलन्दशहर सिविल डिफेन्स के पदाधिकारियों वार्डनों एवं सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा

"एसडीएम डिबाई ने की सिविल डिफेन्स के घटना नियंत्रक अधिकारी एवं वार्डनों से बदसलूकी ग्रह मंत्रालय के अन्तर्गत है सिविल डिफेंस कोर देता है निशुल्क सेवायें"



बुलन्दशहर : डिबाई एसडीएम संजय कुमार द्वारा सिविल डिफेंस कोर के वार्डन घटना नियंत्रक अधिकारी, डिवीजनल वार्डन के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है तमाम वार्डनों के अनुसार एसडीएम एवं डिबाई सीओ के साथ आये पुलिसकर्मियों द्वारा सिविल डिफेंस कोर के वार्डनों के साथ बदसलूकी की है। घटना है डिबाई नगर के मथुरिया इण्टर कॉलिज की जहां कोरोना संक्रमण के चलते बाहर से आये हुए लोगो को क्वारन्टाइन करने के लिए रखा गया है जिनकी व्यवस्था एंव सेवा की जिम्मेदारी में गृह मंत्रालय के अंतर्गत सेवारत सिविल डिफेंस कोर के पदाधिकारियों वार्डनो तथा अन्य सदस्यों को भी लगाया गया है जिसे सिविल डिफेंस कोर के सभी सदस्य बखूबी निभा भी रहे हैं । गुरुवार को सिविल डिफेंस कोर के डिवीजनल वार्डन विकास वार्ष्णेय घटना नियंत्रक अधिकारी कुमुद किशोर भारतीय के साथ साथ लगभग 17 वार्डन एवं सहकर्मियों ने सिविल डिफेंस कोर के नियंत्रक जिलाधिकारी बुलन्दशहर रविन्द्र कुमार, को सिविल डिफेंस कोर के उपनियंत्रका अनुराधा सिंह के माध्यम से अपना सामूहिक इस्तीफा भेज दिया सिविल डिफेंस कोर के सदस्यों ने बताया कि हम सिविल डिफेंस की नियमावली एवं मानकों के अनुसार इस कोरोना वायरस की महामारी के चलते हर तरीके से निःशुल्क सेवाएं दे रहे हैं इसी क्रम में हमारी टीम के सदस्यों की डिबाई के क्वारन्टाइन सेंटर पर ड्यूटी लगाई गई थी गुरुवार को दोपहर के खाने के समय एसडीएम एवं डिबाई सीओ ने संयुक्त दौरा किया जिसमें उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने हमारे साथ अभद्रता कर दी भद्दी भद्दी गालियों के साथ डंडा मारने की कोशिश भी की गयी इसी बीच घटना की जानकारी देते हुए घटना नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि दौरे के समय घटना नियंत्रक अधिकारी एवं वार्डनों को डिबाई एसडीएम ने फटकारते हुए मुकदमा कराने की धमकी तक दे डाली साथ ही सेंटर से बाहर भागा दिया अब देखना है कि आम लोगों से उलझते ये अधिकारी ऐसे ही बेलगाम अपनी शैली से कार्य करके लोगो को त्रस्त रखेंगे या शासन ग्रह मंत्रालय के आधीन निशुल्क सेवा करने वाले इन वार्डनों की वेदना को समझते हुए इन अधिकारियों पर लगाम कस पाता है।