"विधुत विभाग की टीम ने तत्काल बिजली की लाइनों को सही करने में जुटी जब मिली लोगों को बिजली,
बुलन्दशहर : जनपद में कई दिन पहले आई तेज आंधी व हल्की बूंदाबांदी ने बिजली की लाईनों को धरासाई कर दिया था प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकारपुर विधुत विभाग एसडीओ सोमदत्त सोलंकी, ने बताया है कि तेज आंधी में लगभग 42 खम्बे टूट गए थे जिससे कई बिजली फीडरों से गांवों की बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी जिसमें कुछ फीडर थे जैसे मांगलौर महाराजपुर अहमदगढ़ शिकारपुर देहात सराबा आदि जिन पर तत्काल प्रभाव से लाइनमैनों द्वारा कार्य कराया गया जब जाकर विधुत आपूर्ति संचालित हुई और कुछ स्थानों पर भी लाइन सही करने का कार्य अभी भी चल रहा है और वहाँ पर भी जल्द ही विधुत व्यवस्था चालू की जा रही है।