चौढ़ेरा में सरकारी हैंडपम्प खराब होने से ग्रामीणों को हुई पानी की किल्लत

"ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को भेजी शिकायत, 



"जल्द सरकारी हैंडपम्प सही कराने की मांग, 


बुलन्दशहर : छतारी बीते एक पखबाड़े से चौढेरा में सरकारी नल खराब होने से लोगों को पानी की समस्या हो रही है स्थानीय लोगों ने बताया उनके द्वारा सरकारी नल सही कराने के लिए कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रधान द्वारा नल सही नही कराने पर लोगों ने बीडीओ को शिकायत भेजते हुए नल सही कराने की मांग की है छतारी के गांव चौढेरा में मां विचित्रा देवी के मंदिर के निकट बेल वाला मौहल्ला में सरकारी हेंडपम्प खराब होने से स्थानीय लोगों के आगे पानी की किल्लत हो रही है। ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान स्व हैंडपंप सही कराने के लिए उनके द्वारा कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उनके द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान नही कराया गया। तब ग्रामीणों ने नल सही कराने के लिए बीडीओं को शिकायत भेजी है। शिकायत कर्ताओं ने बताया सरकारी हैंडपंप खराब होने से उनके सामने पेयजल की किल्लत हो रही है। गर्मी के मौसम में पानी के लिए स्थानीय लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। इस मौके पर प्रेम कुमार, लोकेश, गौरव, ललित, सुरेंद्र, सोनपाल, विमल, देवेंद्र सिंह, रवि कुमार अर्जुन कुमार महेश चंद आदि स्थानीय लोगों मौजूद रहे ।