छतारी पुलिस पर आप ने लगाए हत्या के मामले में गम्भीर आरोप

 एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर जांच अन्य अधिकारी से कराए जाने की मांग, 


"गत दिनों चोरी के शक में एक किशोर की निर्ममता से पीटकर की गई थी हत्या, 



बुलन्दशहर : छतारी थाना क्षेत्र के गांव सालाबाद में बीते दिनों एक किशोर की चोरी के शक में पीटकर हत्या कर दी गयी थी मामले में अब आम आदमी पार्टी ने छतारी पुलिस पर आरोपी पक्ष से सांठ गांठ कर मामले में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है साथ ही मामले की जांच अन्य वरिष्ठ अधिकारी से कराने की मांग की है गौरतलब है कि बीते दिनों छतारी थाना क्षेत्र के गांव सालाबाद निवासी 13 वर्षीय प्रशान्त को गांव के पांच युवकों ने पकड़ लिया और उसकी खूब पिटाई की थी लोगों नर प्रशान्त पर चोरी करने का शक जताया था जिसके बाद प्रशान्त को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसका दो दिन तक उपचार चला और तीसरे दिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि छतारी एसओ ने इस मामले में केवल एनसीआर दर्ज की थी आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी विकास शर्मा, सचिव शैलेंद्र सिंह लोधी, एडवोकेट विकास शर्मा, ने छतारी थाना प्रभारी पर आरोपी पक्ष से सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया है आरोप है कि किशोर की मौत के बाद एनसीआर को हत्या में तरमीम कर लिया गया इसलिए आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि छतारी थाना प्रभारी को हटाया जाए और इस मुकदमे की जांच किसी दूसरे अधिकारी से कराई जाए ।