नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बातचीत में देश में लागू लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जाएगा। वर्तमान में लागू 21 दिनों की लॉकडाउन अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। बहुत से राज्यों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन अवधि को बढ़ाने की अपील की है।
दूसरी बार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे "पीएम मोदी