बुलन्दशहर : औरंगाबाद हिन्दू धर्म की आस्था में गायों को देवो के निवास का दर्जा दिया गया है कोरोना की महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है ऐसे में बेजुबान जीव भी परेशान है एक और जहाँ किसानों के खेतों पर ना जाने व यातायात बंद होने की वजह से चारे की व्यवस्था नही हो पा रही तो जीव जंतु व्याकुल है शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष मोहक बंसल, ने अपनी टीम के साथ मिलकर कान्हा गौशाला औरंगाबाद में जाकर करीब सात कुंटल हरा चारा गायों को खिलाया गौशाला में करीब 105 गायों को दो वक्त के चारे की व्यवस्था की गई इस मौके पर दीपांश अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मनीष शर्मा, चिराग अग्रवाल, अभिषेक चिंटू सजल अग्रवाल, यश अग्रवाल, प्रज्वल कुमार, वैभव अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।
गायों की सेवा से ही दूर होगा कोरोना "मोहक बंसल