गेहूँ क्रय केंद्र पर पहुँचे ज्ञानेंद्र राघव किसानों से सोशल डिस्टनसिंग का पालन की अपील की


बुलन्दशहर : अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर की जयरामपुर सहकारी समिति मलकपुर स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं तुलवाने पहुंचे जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ज्ञानेंद्र सिंह राघव केंद्र प्रभारी लोकेंद्र सिंह से सोशल डिस्टेंसिंग व गेहूं की तौल लदान टॉकिंग के बारे में की जानकारी केंद्र प्रभारी द्वारा रजिस्ट्रेशन के उपरांत किसानों को टॉकिंग जारी कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए किसानों के गेहूं खरीद की बात कही मौके पर तोल के समय गेहूं के कट्टे को कांटे पर पुनः तुलवा कर चेक कराते हुए गेहूं तोल रहे लेबर से भी सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देते हुए किसानों को गेहूं को टॉकिंग नंबर से ही खरीद कर तोल की बात कही क्रय केंद्र प्रभारी से भुगतान बारदाना तथा किसानों के आ रहे गेहूं की भी जानकारी प्राप्त कर लेबर व केंद्र प्रभारी को  किसानों से अच्छा व्यवहार कर गेहूं को साफ सुथरा खोलकर किसानों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की बात कही इस मौके पर आदि नंबर आने वाले किसान मौके पर उपस्थित रहे गेहूं की तोल कट्टा बजन के साथ 50 किलो 700 ग्राम पाई गई ।