हिन्दू युवा वाहिनी पहासू ने दी सीएम योगी के मृत पिता को श्रद्धांजलि


बुलन्दशहर : पहासू हिन्दू युवा वाहिनी बुलंदशहर द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के  पिता आनन्द सिंह विष्ट का कल 89 वर्ष की उम्र में एम्स अस्पताल में स्वर्गवास हो गया जिसके बाद उन्हें पहासू ब्लॉक के गांव सहार में कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई जिसमें जिला अध्यक्ष सुनील सिंह राघव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मौना ठाकुर , बजरंगदल जिला सह सयोजक सन्दीप ठाकुर जिला महामंत्री मंगल सिंह जिला सह प्रभारी सोमेन्द्र प्रताप पहासू नगर अध्यक्ष हनी सिंह नगर प्रभारी पुलकित भारद्वाज शिकारपुर तहसील के प्रभारी अनिल सूर्यवंशी, सैंकी राघव, नवनीत आदि सभी ने सोशल डिस्टेंस, मास्क व सेनेटाइजर का  इस्तेमाल करते हुए सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।