जरुरतमंदों के साथ साथ पशु पक्षियों का भी रखें ध्यान "सूर्या प्रताप सिंह


बुलन्दशहर : पहासू कोरोना जैसी भंयकर महामारी मे लोकडाउन के कारण इन दिनों खुले घूम रहे पशु पक्षि भी परेशानी में रह रहे हैं।हर पशु पक्षी की आस मनुष्य के साथ में जुडी रहती हैं क्योंकि चलते हुए व्यक्ति अपने साथ साथ घूम रहे पशु पक्षियों का भी ध्यान रखते हैं इसी को लेकर कुंवरपुर निवासी युवा समाजसेवी सूर्या प्रताप सिंह द्वारा इन दिनों एक अलग पहल की जा रही हैंकि इस समय लोकडाउन के कारण आवारा घूम रहे गौवशों,बंदरों, पक्षियों, अन्य जीव जन्तुओं के प्रति ध्यान देते हुए इनका ख्याल रखा जा रहा है जिसमें उन्हें इस समय पर उनके भोजन पानी का विशेष ध्यान दिया जाना बहुत ही आवश्यक है समाज सेवी सूर्या प्रताप सिंह के द्वारा लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति इस समय अपनी घरों की छतों पर पक्षियों के लिए रोज दाना पानी रख दिया करें जिसमें की मनुष्य ही इनका एक मात्र सहारा हैं वहीं आवारा घूमते हुए गौवशों, बंदरों, कुत्तों को भी अपने घरों के बचे हुए खाने को उनको खिलाकर उनकी भूख मिटा सकें क्योंकि इस भंयकर बीमारी से यह भी लाचार भूखे प्यासे घूम रहे हैं व यह भी एक आस लगाए हैं कि प्रकृति उनकी जिंदगी दुबारा से हरी भरी कर इन्सान के जीवन में खुशहाली दे क्योंकि इंसान के जीवन में खुशहाली आते ही इनके जीवन में भी अपने आप स्वयं ही खुशहाली आ जायेगी ।